Myanmar Earthquake: म्यांमार में आया भयंकर भूकंप, 7.2 की तीव्रता से हिली धरती, जानिए ताजा हालात
Earthquake in Myanmar: म्यांमार में 7.2 तीव्रता का भीषण भूकंप आया है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार शुक्रवार (28 मार्च) को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

Myanmar Earthquake: म्यांमार में 7.2 तीव्रता का भीषण भूकंप आया है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार शुक्रवार (28 मार्च) को भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप का केंद्र मध्य म्यांमार में धरती के 10 किलोमीटर की गहराई में था.
हालांकि, अभी तक जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इतनी तीव्रता का भूकंप बड़ी तबाही का कारण बन सकता है. क्षेत्रीय अधिकारियों ने संभावित नुकसानों का आकलन करने के लिए तुरंत बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया है.
EQ of M: 7.2, On: 28/03/2025 11:50:52 IST, Lat: 21.93 N, Long: 96.07 E, Depth: 10 Km, Location: Myanmar.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) March 28, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/Yu9tQjs9oI
ग्रेटर बैंकॉक क्षेत्र में भूकंप का झटका
म्यांमार में आए भीषण भूकंप ने न सिर्फ स्थानीय क्षेत्रों बल्कि ग्रेटर बैंकॉक क्षेत्र को भी हिला कर रख दिया. बैंकॉक में ऊंची इमारतों में रहने वाले लोगों को भूकंप के झटकों के कारण इमारतें खाली करनी पड़ीं. बैंकॉक की घनी आबादी वाले इलाकों में जैसे ही भूकंप के झटके महसूस हुए, लोग डर के मारे ऊंची इमारतों वाले कॉन्डोमिनियम और होटलों से बाहर निकल आए.
ग्रेटर बैंकॉक में 17 मिलियन से ज्यादा की आबादी प्रभावित
ग्रेटर बैंकॉक क्षेत्र में 17 मिलियन से अधिक लोग रहते हैं, जिनमें से बड़ी संख्या में लोग ऊंची इमारतों में रहते हैं. जब भूकंप के झटके महसूस किए गए, तो घबराए हुए लोग सेंट्रल बैंकॉक की सड़कों पर निकल आए. यह स्थिति इतनी गंभीर थी कि कई लोग दोपहर की धूप से बचने के लिए सड़कों पर ही खड़े रहे और कुछ देर बाद ही अपने घरों में लौटे. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप की झटकों की वजह से एक ब्रिज भी क्षतिग्रस्त हो गया है.
म्यांमार में भूकंप का केंद्र
भूकंप का केंद्र मध्य म्यांमार में था, जो मोनीवा शहर से लगभग 50 किलोमीटर (30 मील) पूर्व में स्थित था. म्यांमार के गृहयुद्ध से जूझ रहे इस देश में इस भूकंप के प्रभाव की अभी तक कोई विस्तृत रिपोर्ट नहीं आई है. भूकंप के कारण म्यांमार में भी भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है, लेकिन तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























