Earthquake: भूकंप के झटकों से एक बार फिर कांपी धरती, दहशत में घरों से भागे लोग
Earthquake: एक बार भूकंप के झटकों की वजह से लोग में दहशत फैल गई. भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई. इससे पहले बुधवार को भी भूकंप आया था.

Earthquake: एक बार फिर भूकंप की वजह से लोगों में दहशत फैल गई. गुरुवार को ईरान के दक्षिणी क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए. यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई, हालांकि अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली है.
पश्चिमी नेपाल में बुधवार को तीन अलग-अलग जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किये गए. हालांकि, भूकंप से किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है. राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार, सुबह 11 बजकर 56 मिनट पर कास्की जिले के फुलीबांग क्षेत्र में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया.
अनुसंधान केंद्र के अनुसार, शाम छह बजकर 27 मिनट पर बझांग जिले के मशदेव के आसपास 4.2 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. इससे पहले, देर रात 12 बजकर 50 मिनट पर कास्की जिले के अन्नपूर्णा क्षेत्र में 4.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. भूकंप के झटके पड़ोसी जिलों में भी महसूस किये गये.
नेपाल के अलावा इन देशों में भी आया भूकंप
नेपाल के अलावा इंडोनेशिया और ताजिकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. ताजिकिस्तान में आए भूकंप की तीव्रता 3.9 थी. वहीं, इंडोनेशिया के दक्षिणी सुमात्रा में धरती कांपी. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.9 मापी गई है. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के मुताबिक, भूकंप जमीन के 10 किलोमीटर अंदर था. भूकंप के इतने तेज झटके महसूस होने के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. फिलहाल किसी के घायल होने या जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
भारत के मणिपुर में भी आया था भूकंप
भारत के मणिपुर में भी बुधवार को भूकंप के कई झटके महसूस किये गए, जिनमें सबसे शक्तिशाली भूकंप 5.2 तीव्रता का था. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी. चुराचांदपुर जिले में देर रात एक बजकर 54 मिनट पर 5.2 तीव्रता का भूकंप आया. हालांकि अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने या नुकसान की खबर नहीं है.
इनपुट - भाषा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















