Earthquake: भूकंप के झटकों से एक बार फिर दहली धरती, आधी रात लोगों में फैली दहशत, जानें ताजा हाल
Earthquake: भूकंप की वजह से एक बार फिर से दो अलग-अलग जगहों पर दहशत फैल गई. पाकिस्तान के साथ-साथ ग्रीस में भी भूकंप के झटके महसूस हुए.

Earthquake Pakistan: पाकिस्तान में एक बार फिर से धरती भूकंप की वजह से कांप उठी. रविवार रात पाकिस्तान के कुछ हिस्से में भूकंप के झटके महसूस हुए. इसकी 4.7 तीव्रता मापी गई, हालांकि अहम बात यह है कि किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. पाकिस्तान में पिछले सोमवार को भी भूकंप आया था. यहां बीते 15 दिनों में तीन बार भूकंप आ चुका है. पाक के साथ-साथ चीन और म्यांमार में भी हाल ही में भूकंप आया था.
एआरवाई न्यूज के मुताबिक पाकिस्तान के स्वात जिले के आसपास रविवार रात भूकंप के झटके महसूस हुए. भूकंप की गहराई 205 किलोमीटर मानी गई. अफगानिस्तान और पाकिस्तान के उत्तरी इलाकों में फैली हिंदुकुश पर्वत श्रृंखला में अक्सर भूकंप आता है. भूकंप के झटके मिंगोरी और उसके बाहरी इलाकों सहित स्वात के कई हिस्सों में महसूस किए गए.
बीते 15 दिनों में तीन बार पाकिस्तान में आ चुका है भूकंप
हाल के दिनों में पाकिस्तान कई बार भूकंप से कांपा है. इससे पहले, 12 मई और 5 मई को पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. 5 मई को भूकंप दोपहर 4:00 बजे के करीब आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 मापी गई थी.
राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के उत्तरी क्षेत्र में, 36.60 डिग्री उत्तर अक्षांश और 72.89 डिग्री पूर्व देशांतर पर स्थित था. भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर दर्ज की गई. झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए. वहीं, 12 अप्रैल को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई थी. भूकंप के झटके जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किए गए थे.
ग्रीस में भी आया भूकंप
पाकिस्तान के बाद ग्रीस में भी भूकंप के झटके आए. ग्रीस और दक्षिणी इटली के बीच सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस हुए. इसकी 6 से ज्यादा तीव्रता मापी गई. अहम बात यह है कि भूकंप की वजह से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.
इनपुट - आईएएनएस
यह भी पढ़ें : अज्ञात हमलावरों के खौफ में मसूद अजहर! जानें पाकिस्तान में मारे गए भारत के कितने मोस्ट वांटेड आतंकी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















