अमेरिका ने भारत की 6 पेट्रोलियम कंपनियों पर लगाया बैन, ईरान का नाम लेकर दिया बड़ा झटका
US India: अमेरिका ने भारत की छह पेट्रोलियम कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय का कहना है कि ये कंपनियां ईरान के साथ व्यापार कर रही थीं.

अमेरिका ने भारत को एक और झटका दे दिया है. उसने 6 भारतीय पेट्रोलियम कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है. अमेरिकी विदेशी मंत्रालय का कहना है कि ये कंपनियां ईरान के साथ व्यापार कर रही थीं. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक विदेश मंत्रालय ने कहा कि ईरान अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा क्षेत्रीय संघर्ष को बढ़ावा देने के लिए लगा रहा है. उसने ईरान पर आतंकवाद का साथ देने का भी आरोप लगाया.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ''ईरानी सरकार मध्य पूर्व में संघर्ष को बढ़ावा देती है और अस्थिरता फैलाने के लिए पैसे का इस्तेमाल करती है. अमेरिका इस रेवेन्यू सोर्स को रोकने के लिए कदम उठा रहा है, जिसे ईरान आतंकवाद को समर्थन देने और अपने लोगों पर अत्याचार करने के लिए उपयोग करता है.'' अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने बुधवार को ईरान के साथ व्यापार करने वाली 20 कंपनियों पर बैन लगाया है, जिसमें भारत की छह कंपनियां शामिल हैं.
अमेरिका ने छह भारतीय कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध
अमेरिका ने भारत की अलकेमिकल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, ग्लोबल इंडस्ट्रियल केमिकल्स लिमिटेड, जुपिटर डाई केम प्राइवेट लिमिटेड, रामनिकलाल एस गोसालिया एंड कंपनी, पर्सिस्टेंट पेट्रोकेम प्राइवेट लिमिटेड और कंचन पॉलिमर्स कंपनी पर बैन लगाया है.
- अलकेमिकल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड - इस कंपनी पर आरोप है कि इसने जनवरी से दिसंबर 2024 के बीच ईरान से 84 मिलियन डॉलर से अधिक के पेट्रोकेमिकल प्रॉडक्ट्स खरीदे.
- ग्लोबल इंडस्ट्रियल केमिकल्स लिमिटेड - ग्लोबल इंडस्ट्रियल पर आरोप है कि इसने जुलाई 2024 से जनवरी 2025 के बीच ईरान से 51 मिलियन डॉलर से अधिक के प्रॉडक्ट खरीदे, जिसमें मेथनॉल शामिल है.
- जुपिटर डाई केम प्राइवेट लिमिटेड पर जनवरी 2024 से जनवरी 2025 के बीच ईरान से 49 मिलियन डॉलर से अधिक के पेट्रोकेमिकल प्रॉडक्ट खरीदने का आरोप है.
- रामनिकलाल एस गोसालिया एंड कंपनी पर जनवरी 2024 से जनवरी 2025 के बीच ईरान से 22 मिलियन डॉलर से अधिक के प्रॉडक्ट खरीदने का आरोप है.
- परसिस्टेंट पेट्रोकेम प्राइवेट लिमिटेड - अमेरिका का कहना है कि इस कंपनी ने अक्टूबर 2024 से दिसंबर 2024 के बीच ईरान से लगभग 14 मिलियन डॉलर के पेट्रोकेमिकल प्रॉडक्ट खरीदे. इसमें मेथनॉल शामिल है.
- कंचन पॉलिमर्स - इस कंपनी ने ईरान से 1.3 मिलियन डॉलर से अधिक के पेट्रोकेमिकल प्रॉडक्ट खरीदे.
भारत के साथ इन देशों की कंपनियों पर भी अमेरिका ने लगाया बैन
अमेरिका ने भारत के साथ-साथ और देशों की कंपनियों पर भी बैन लगाया है. इसमें तुर्किए, यूएई, चीन और इंडोनेशिया शामिल हैं. इन देशों की कंपनियों पर भी अमेरिका ने ईरान के साथ व्यापार करने की बात कही है और इसी वजह से बैन भी किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















