चीन ने जापान को दिलाई हिरोशिमा-नागासाकी की याद, एटम बम गिराने की दी धमकी, कहा- ‘उससे भी ज्यादा दर्द देंगे’
China Foreign Minister : चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा, “ताइवान हमारे देश का हिस्सा है. ताइवान के लोग टोक्यो के शह पर उड़ रहे हैं. जापान जानबूझकर चीन में अस्थिरता उत्पन्न करने की कोशिश कर रहा है.

China warns Japan : ताइवान के साथ बढ़ते तनाव के बीच चीन ने जापान को बड़ी धमकी दी है. चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने जापान पर एटम बम से हमला करने की धमकी दी है. चीनी विदेश मंत्री ने कहा कि जापान को अपने हिरोशिमा और नागासाकी के इतिहास को नहीं भूलना चाहिए. हम उससे भी ज्यादा दर्द दे सकते हैं.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने अमेरिकी टैरिफ पर बात करते हुए जापान पर भी निशाना साधा. वांग यी ने कहा, “जापान हिरोशिमा पर हुए एटम हमले का 80 साल पूरा करने जा रहा है. हम उसके लिए अपनी संवेदना प्रकट करते हैं, लेकिन अगर जापान नहीं सुधरता है तो हम उससे भी ज्यादा दर्द दे सकते हैं.”
टोक्यो के शह पर उड़ रहा ताइवान
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा, “ताइवान हमारे देश का हिस्सा है. ताइवान के लोग टोक्यो के शह पर उड़ रहे हैं. जापान जानबूझकर चीन में अस्थिरता उत्पन्न करने की कोशिश कर रहा है और ऐसे में चीन चुप नहीं रहेगा.” वांग यी ने कहा कि एशिया महाद्वीप के किसी भी देश के बीच कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं है. यहां सब ठीक है.
उन्होंने आगे कहा, “चीन की कोशिश पूरे विश्व में पूर्ण शांति बहाल करने की है. हम हमेशा से शांति के पक्ष में रहे हैं और भविष्य के लिए यही चाहते हैं. चीन चाहता है कि 3 सालों से ज्यादा से जारी रूस और यूक्रेन युद्ध खत्म हो और दोनों देशों के बीच शांति समझौता हो जाए.” हालांकि, इस दौरान वांग यी ने यूक्रेन में शांति सेना भेजने को लेकर कोई बयान नहीं दिया.
चीन दो बार पहले भी डराने की कर चुका है कोशिश
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों में चीन जापान को डराने की कोशिश कर चुका है. चीन ने जापान की सीमा में फाइटर जेट और जंगी जहाज भेजे दिए थे, जिसके बाद जापान के अधिकारी हरकत में आ गए. वहीं, जापान ने चीन पर उकसावे का आरोप भी लगाया.
चीन और ताइवान के जल सेना के बीच कुछ दिनों पहले झड़प भी हो गई थी और चीन ने प्रशांत महासागर में मजबूत मोर्चेबंदी कर दी है. वहीं, संयुक्त राज्य अमेरिका भी ताइवान को शह दे रहा है. ताइवान ने अमेरिका से हथियार खरीदने का फैसला किया. हालांकि, चीन का कहना है कि ताइवान जापान के ताकत पर उछल रहा है और मजबूत होने की कोशिश में जुटा है.
यह भी पढे़ंः पाकिस्तान में क्यों चाय पीने के लिए तरस रहे हैं लोग, जानिए वजह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















