कोरोना संकट: अमेरिकी संस्था CDC ने कहा- ज्यादातर वायरस और अन्य जर्म्स आसानी से विमानों में नहीं फैलते
सीडीसी का कहना है कि ज्यादातर विषाणु आसानी से विमानों में नहीं फैलते.कोरोना के चलते अमेरिका में हवाई यातायात लगभग ठप पड़ा है.

वॉशिंगटन: अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने कोरोना पर अपने दिशा निर्देशों में कहा कि ज्यादातर विषाणु और अन्य रोगाणु आसानी से विमानों में नहीं फैलते हैं. दिशा निर्देशों में किसी विमान के भीतर दो यात्रियों के बीच की सीट को खाली रखकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सिफारिश नहीं की गई है.
कोरोना के कारण अमेरिका में हवाई यातायात लगभग ठप
कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण अमेरिका में हवाई यातायात लगभग ठप हो गया है. सीडीसी ने विदेशों से आ रहे सभी यात्रियों को 14 दिन तक अनिवार्य रूप से क्वॉरन्टीन रखने को कहा है. सीडीसी ने हवाई यात्रियों के लिए अपने कोरोना दिशा निर्देशों में कहा, ‘‘ज्यादातर विषाणु और अन्य रोगाणु वायु के प्रसार के कारण विमानों पर आसानी से नहीं फैलते. विमान में हवा साफ होकर आती है.’’
हवाई यात्री खतरे से मुक्त नहीं
हालांकि साथ ही सीडीसी ने कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौर में हवाई यात्री खतरे से मुक्त नहीं है और उसने अमेरिकियों को जितना संभव हो सके उतना यात्रा करने से बचने की सलाह दी है. उसने कहा, ‘‘हवाई यात्रा में सुरक्षा जांच की कतारों और हवाईअड्डा टर्मिनलों पर खड़ा होना पड़ता है जिससे आप दूसरे लोगों के करीबी संपर्क में आ सकते हैं और बार-बार सतहों को छूते हैं.’’
सुरक्षा का रखें पूरा ख्याल
सीडीसी ने कहा, ‘‘खचाखच भरे विमानों में सामाजिक दूरी बरतना मुश्किल है और आपको कुछ घंटों तक दूसरों के करीब (छह फिट से कम दूरी पर) बैठना पड़ता है. इससे आपके कोरोना विषाणु के संपर्क में आने का खतरा बढ़ सकता है.’’ सीडीसी ने विमानों में सामाजिक दूरी बरतने की सिफारिश करने के बजाय कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए एयरलाइनों के पायलटों और चालक दल के सदस्यों द्वारा उठाए जाने वाले कुछ एहतियाती और साफ-सफाई संबंधी कदमों की सलाह दी है.
दिशानिर्देश में कहा-कोरोना के लक्षण वाले यात्रियों की जानकारी दें
सीडीसी ने एयरलाइनों और चालक दल के सदस्यों के लिए सबसे पहले मार्च में दिशा निर्देश जारी किए थे और इसके बाद फिर मई में जारी किए. उसने चालक दल के सदस्यों को ऐसे यात्री की जानकारी सीडीसी को देने के लिए कहा है जिसमें बुखार, लगातार खांसी, सांस लेने में दिक्कत जैसे कोरोना के कुछ लक्षण दिखाई दे रहे हैं और वह अस्वस्थ लग रहा हो.
सीडीसी ने चालक दल के सदस्यों को संक्रमण नियंत्रण दिशा निर्देशों की समीक्षा करने के लिए कहा. साथ ही चालक दल और अन्य की सुरक्षा के लिए कई कदमों की सिफारिश की है. इनमें कम से कम 20 सेकंड तक साबुन और पानी से बार-बार हाथ धोना खासतौर से बीमार यात्रियों की मदद करने या संक्रमण की आशंका वाली सतहों को छूने के बाद और अगर साबुन तथा पानी उपलब्ध नहीं है तो अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना शामिल है.
विमान के चालक दल के सदस्यों को निजी सैनिटाइजर दिया जाए
इसमें कहा गया है कि एयरलाइनों को केबिन और विमान के चालक दल के सदस्यों को उनके निजी इस्तेमाल के लिए अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध कराने पर विचार करना चाहिए. सीडीसी के दिशा निर्देशों में विमान के भीतर दो यात्रियों के बीच या बीच की सीट खाली रखकर सामाजिक दूरी बरतने की सिफारिश नहीं की गई लेकिन इसमें यात्रियों और चालक दल के सदस्यों तथा बीमार व्यक्ति के बीच कम से कम संपर्क रखने के लिए कहा गया है.
सीडीसी ने सिफारिश की है कि अगर विमान में यात्रा के दौरान या उसके बाद बीमारी के लक्षण वाले किसी व्यक्ति की पहचान नहीं होती है तो सीडीसी विमान को साफ करने, कचरे के निस्तारण और पीपीई पहनने के लिए नियमित संचालन प्रक्रिया का पालन किया जाए. उसने कहा, ‘‘अगर लक्षण वाले किसी यात्री की पहचान होती है तो साफ-सफाई की नियमित प्रक्रियाओं का पालन किया जाए और साफ-सफाई बढ़ा दी जाए.’’ इसमें कहा गया है कि लक्षण वाले यात्री की सीट की नरम सतहों जैसे कि कपड़े की सीटों, सीट बेल्ट आदि को साफ किया जाए.
ये भी पढ़ें-
दो साल के बच्चे को मास्क न पहनाएं, दम घुटने का खतरा- जापानी विशेषज्ञ की सलाह
महाराष्ट्र में सरकार पर तलवार, उद्धव ठाकरे ने सुबह 11 बजे गठबंधन नेताओं की बैठक बुलाई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























