Trudeau Viral Photo : ‘अच्छा तो हम चलते हैं...’, ट्रूडो को कुर्सी से इतना लगाव कि हाथ में उठाकर चल दिए, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल
Canada PM : कनाडा ने निवर्तमान पीएम जस्टिन ट्रूडो ने मार्क कार्नी का नाम अपने उत्तराधिकारी के रूप में घोषित किया है. उन्होंने कहा कि सत्ता पर औपचारिक हस्तांतरण जल्द किया जाएगा.

Canada Outgoing Prime Minister : कनाडा के निवर्तमान प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार (10 मार्च) को ओटावा स्थित हाउस ऑफ कॉमन्स में मार्क कार्नी का नाम अपने उत्तराधिकारी के तौर पर घोषित कर दिया. मार्क कार्नी कनाडा के नए प्रधानमंत्री होंगे. जस्टिन ट्रूडो ने हाउस ऑफ कॉमन्स में औपचारिक रूप से अपना इस्तीफा दे दिया और देश के प्रधानमंत्री और कनाडाई संसद के सदस्य के तौर पर अपने कार्यकाल को समाप्त किया. इसके बाद ट्रूडो को आधिकारिक तौर पर विदाई दी गई.
हालांकि, सोमवार (10 मार्च) को हाउस ऑफ कॉमन्स से आधिकारिक विदाई के बाद जस्टिन ट्रूडो की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर में जस्टिन ट्रूडो हाउस ऑफ कॉमन्स से एक कुर्सी उठाकर निकलते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान वह अपनी जीभ को बाहर निकलकर कैमरे में देखते हुए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही ट्रूडो की तस्वीर
जस्टिन ट्रूडो की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और उनके दिए एक्सप्रेशन ने व्यापक रूप से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. हालांकि ट्रूडो के इस अंदाज को कनाडा की राजनीति में महत्वपूर्ण बदलाव को भी दर्शाया है. कनाडा में प्रधानमंत्री के तौर एक लंबे कार्यकाल के बाद जस्टिन ट्रूडो ने पार्टी और सरकार की बागडोर नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को सौंप दी.
View this post on Instagram
जल्द किया जाएगा सत्ता का औपचारिक हस्तांतरण
द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार (10 मार्च) को कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने कहा कि कनाडा की सत्ता का जल्द ही औपचारिक हस्तांतरण किया जाएगा. जस्टिन ट्रूडो ने लिबरल लीडरशिप कन्वेंशन में लिबरल पार्टी की उपलब्धियों के बारे में बताया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “पिछले 10 सालों में हमने मध्यम वर्ग और उसमें शामिल कड़ी मेहनत करने वाले लोगों के लिए जो कुछ भी किया, मुझे उस पर गर्व है.”
Source: IOCL























