ब्रिटेन के सबसे ताकतवर फाइटर जेट F-35 की भारत में लैंडिंग, जानें क्यों तिरुवनंतपुरम पर उतरा लड़ाकू विमान?
British F-35 Fighter Emergency Landing: F-35B एक अत्याधुनिक 5वीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान है, जिसे शॉर्ट टेक-ऑफ और वर्टिकल लैंडिंग (STOVL) की क्षमता के साथ तैयार किया गया है.

British F-35 Fighter Emergency Landing: केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार रात को ब्रिटेन के अत्याधुनिक F-35B स्टील्थ लड़ाकू विमान को आपात लैंडिंग करनी पड़ी. मिली जानकारी के मुताबिक, विमान को ईंधन की कमी के चलते अपनी निर्धारित उड़ान रोकनी पड़ी और सुरक्षा कारणों से उसे निकटतम वैकल्पिक एयरपोर्ट पर उतारा गया.
ब्रिटिश नौसेना के विमानवाहक पोत से जुड़ा है यह जेट
यह हाईटेक फाइटर जेट ब्रिटिश नौसेना के विमानवाहक पोत एचएमएस प्रिंस ऑफ वेल्स से संचालित कैरियर स्ट्राइक ग्रुप का हिस्सा है. यह ग्रुप वर्तमान में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में तैनात है और हाल ही में इसने भारतीय नौसेना के साथ संयुक्त अभ्यास भी पूरा किया है.
विशेष तकनीक से लैस है F-35B
सैन्य विमानन विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की आपात लैंडिंग दुर्लभ तो होती है, लेकिन पूरी तरह से असंभव नहीं. F-35B एक अत्याधुनिक 5वीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान है, जिसे शॉर्ट टेक-ऑफ और वर्टिकल लैंडिंग (STOVL) की क्षमता के साथ तैयार किया गया है. इस विशेष डिजाइन की वजह से यह विमान बिना किसी अतिरिक्त लॉन्च सिस्टम के विमानवाहक पोत से उड़ान भरने और वापस लौटने में सक्षम होता है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह विमान अपने पोत पर वापसी क्यों नहीं कर सका, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया है कि प्रिंस ऑफ वेल्स के आसपास खराब मौसम इसकी वजह हो सकता है.
लॉकहीड मार्टिन द्वारा विकसित F-35 प्रोग्राम को दुनिया के सबसे उन्नत मल्टीरोल लड़ाकू विमान प्लेटफॉर्म्स में गिना जाता है. इसकी स्टील्थ तकनीक, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर क्षमताएं और नेटवर्क आधारित डेटा साझाकरण की क्षमताएं इसे अमेरिका, ब्रिटेन, इज़राइल और नाटो जैसे देशों की आधुनिक हवाई रणनीति का अहम हिस्सा बनाती हैं.
रविवार सुबह तक यह लड़ाकू विमान तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर ही खड़ा रहा. अभी तक न तो ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय और न ही लॉकहीड मार्टिन की ओर से इस आपात लैंडिंग को लेकर कोई औपचारिक बयान सामने आया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























