ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति को किया गया हाउस अरेस्ट, तख्तापलट की साजिश का लगा आरोप, जानें पूरा मामला
Jair Bolsonaro Brazil: ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो पर गंभीर आरोप लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हाउस अरेस्ट का आदेश दे दिया है.

ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (4 अगस्त) को पूर्व राष्ट्रपति जैयर बोलसोनारो के लिए हाउस अरेस्ट का आदेश जारी कर दिया है. उन पर गंभीर आरोप लगा है. 'द गार्जियन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक बोलसोनारो पर देश में तख्तापलट की साजिश का आरोप लगा है. अमेरिका ने सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश की निंदा की है. अहम बात यह है कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश ऐसे वक्त में आया है जब अमेरिका और ब्राजील के बीच ट्रेड वॉर तेज हो गई है.
जस्टिस एलेक्जेंडर डी मोरेस ने अपने आदेश के जरिए कहा कि बोलसोनारो ने पिछले महीने सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर लगाए गए प्रतिबंध का उल्लंघन किया है, उन्हें इलेक्ट्रॉनिक एंकल टैग पहनने का भी आदेश दिया गया था. उन्होंने अपने तीन सांसद बेटों के सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए कंटेंट पोस्ट किया था, जो कि नियमों के खिलाफ था. रविवार (3 अगस्त) को बोलसोनारो ने रियो डी जेनेरियो में अपने समर्थकों को संबोधित किया था.
कहां नजरबंद रहेंगे बोलसोनारो
हाउस अरेस्ट के आदेश के बाद ब्राजील की फेडरल पुलिस के एक स्टाफर ने बताया कि एजेंट्स बोलसोनारो के ब्रासीलिया स्थित घर पहुंच गए. उन्होंने बोलसोनारो का मोबाइल जब्त कर लिया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई है. वे अब ब्रासीलिया में ही नजरबंद रहेंगे. उन्हें कहीं आने-जाने की इजाजत नहीं होगी. अहम बात यह भी है कि इस मामले पर अमेरिका की भी नजर है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में न्यायाधीश के फैसले की निंदा की है.
इलेक्ट्रॉनिक एंकल मॉनिटर ने बढ़ाई मुश्किल
सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो को इलेक्ट्रॉनिक एंकल मॉनिटर पहनना होगा. उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. बोलसोनारो के साथ-साथ उनके 33 सहयोगियों पर भी सरकार की नजर बनी हुई है. उन पर लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















