अंतरिक्ष में ही सुनीता विलियम्स को छोड़ना चाहता था बाइडेन प्रशासन! ट्रंप और मस्क ने किया बड़ा दावा
Sunita Williams: बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स जून 2024 में बोइंग के स्टारलाइनर यान से अंतरिक्ष में गई थीं. इसके बाद से वो अंतरिक्ष में फंसी हुई हैं.

Sunita Williams: सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर करीब 10 महीने से अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं. उनकी वापसी को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके सलाहकार एलन मस्क ने एक बड़ा दावा किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मस्क ने कहा कि बाइडेन प्रशासन उन्हें अंतरिक्ष में ही छोड़ने वाला था.
सुनीता और बुच बोइंग के स्टारलाइनर में तकनीकी खराबी की वजह से पिछले साल जून से ही अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं. दोनों स्टारलाइनर पर सवार होकर आईएसएस के 8 दिन के मिशन पर गए थे.
ट्रंप और मस्क ने किया ये दावा
फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू के दौरान जब दोनों से सुनीता और बुच बोइंग को लेकर सवाल किया गया तो ट्रंप ने कहा कि नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को राजनीतिक कारणों से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर "छोड़ दिया गया था. बाइडेन प्रशासन उन्हें अंतरिक्ष में ही छोड़ने वाला था.
वहीं मस्क ने राष्ट्रपति के दावे का समर्थन करते हुए कहा, "हां, उन्हें राजनीतिक कारणों से वहां छोड़ दिया गया, जो अच्छा नहीं है." उन्होंने आगे कहा, "राष्ट्रपति के अनुरोध पर हम अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी में तेजी ला रहे हैं, जिसे हास्यास्पद हद तक स्थगित कर दिया गया था." सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाने के मिशन के बारे में पूछे जाने पर मस्क ने कहा, "हम इस समय आत्मसंतुष्ट नहीं होना चाहते, लेकिन हम पहले भी कई बार अंतरिक्ष स्टेशन से अंतरिक्ष यात्रियों को वापस ला चुके हैं और हमेशा सफलता प्राप्त की है."
'लगेगा 4 हफ्ते का समय'
मिशन की समयसीमा के बारे में पूछे जाने पर मस्क ने कहा, "मुझे लगता है कि उन्हें वापस लाने में लगभग चार सप्ताह का समय लगेगा." इस दौरान ट्रंप ने कहा, "अब आपको आगे बढ़ने की अनुमति मिल गई है." जिस पर मस्क ने उन्हें धन्यवाद कहा. इसके अलावा ट्रंप ने दावा किया कि मस्क की कंपनी को बाइडेन प्रशासन से हरी झंडी नहीं मिली थी.
जानें क्यों फंसे हुए हैं सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर
जून 2024 में बोइंग के स्टारलाइनर से सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ISS के आठ दिन के मिशन पर गए थे. हीलियम रिसाव और थ्रस्टर की खराबी जैसी तकनीकी समस्याओं की वजह से स्टारलाइनर उनकी वापसी के लिए असुरक्षित था.इसके बाद से ही वो फंस हुए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















