बांग्लादेश एयरपोर्ट से 'शेख हसीना' गिरफ्तार, पुलिस ने हत्या के आरोप में पहुंचाया जेल
Sheikh Hasina Character Fame Actress Arrested: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद शेख हसीना को इस्तीफा देकर भारत आना पड़ा और तब से वहां राजनीतिक उथल-पुथल मची है.

Bangladesh Actress Arrested: बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच एक्ट्रेस नुसरत फारिया को ढाका के हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया. वो रविवार (18 मई, 2025) को थाईलैंड जाने की तैयारी कर रही थीं. उन पर 2024 के छात्र आंदोलन के दौरान हिंसा भड़काने और हत्या के प्रयास में शामिल होने का आरोप है. नुसरत बायोपिक ‘मुजीब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन’ में शेख हसीना का किरदार निभा चुकी हैं.
बांग्लादेशी न्यूजपेपर प्रोथोम अलो के मुताबिक, 31 साल की अभिनेत्री को थाईलैंड जाते समय इमिग्रेशन चेकिंग पोस्ट पर हिरासत में लिया गया था. नुसरत फारिया के लिए सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हत्या के प्रयास के आरोप में दर्ज एक मामले के सिलसिले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. इन्हीं विरोध प्रदर्शनों की वजह से शेख हसीना को इस्तीफा देना पड़ा और उसके बाद वे भारत चली आईं. बड्डा जोन के सहायक पुलिस आयुक्त शफीकुल इस्लाम ने प्रोथोम अलो को अभिनेत्री की गिरफ्तारी की पुष्टि की.
नुसरत से पुलिस कर रही पूछताछ
पुलिस आयुक्त शफीकुल इस्लाम के मुताबिक, फारिया को गिरफ्तार करके पहले वतारा पुलिस थाने ले जाया गया और फिर उन्हें ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस डिटेक्टिव ब्रांच (डीबी) को सौंप दिया गया. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.
कौन हैं नुसरत फारिया का भारत से क्या है कनेक्शन?
नुसरत फारिया को 2023 की फिल्म ‘मुजीब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन’ में शेख हसीना की भूमिका के लिए काफी पहचान मिली. बांग्लादेश और भारत के ज्वाइंट वेंचर में बनी यह फिल्म दिवंगत इंडियन डायरेक्टर श्याम बेनेगल ने निर्देशित की थी.
एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले नुसरत फारिया रेडियो जॉकी थीं और यहीं से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 2015 में बांग्लादेश-भारत को प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘आशिकी: ट्रू लव’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था और उसके बाद से कई बांग्लादेशी और भारतीय फिल्मों में अभिनय किया है. भारतीय फिल्मों की अगर बात की जाए तो उन्होंने बंगाली फिल्मों अभिनय किया. वह टेलीविजन होस्टिंग और मॉडलिंग में भी सक्रिय हैं.
ये भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले पर बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना का आया पहला रिएक्शन, बोलीं- 'ऐसे बर्बर हमलों के जिम्मेदार...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















