बांग्लादेश में प्रदर्शनों से डरे अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस, सियासी दलों से की ये अपील
बीएनपी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक एजेंडा नहीं घोषित किया गया है, लेकिन बीएनपी व्यापक रूप से चुनावी दौड़ में सबसे आगे मानी जा रही है. वो दबाव बना रही है कि दिसंबर तक चुनाव करा लिए जाएं.

मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार राजनीतिक अनिश्चितताओं के दौर से गुजर रही है. विपक्षी पार्टियां सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. ये विरोध प्रदर्शन उसी तरह से किए जा रहे हैं जैसे शेख हसीना के बांग्लादेश का प्रधानमंत्री रहते किए गए थे.
मोहम्मद यूनुस के खिलाफ बांग्लादेश में विपक्षी पार्टियां एकजुट हो गई हैं. अंतरिम सरकार के मुखिया यूनुस ने शनिवार (24 मई, 2025) को विपक्षी दलों को भरोसा दिलाया कि जून 2026 तक होने वाले चुनावों से पहले लोकतांत्रिक सुधार कर लिए जाएंगे.
'देश में स्थिरता बनाए रखने के लिए एकता की जरूरत'
यूनुस सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि देश में स्थिरता बनाए रखने के लिए बड़े पैमाने पर एकता की जरूरत है. देश में निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराने, न्याय, रिफॉर्म और साथ ही देश में निरंकुशता की वापसी को स्थायी रूप से रोकने के लिए आपस में एकता बनाए रखना जरूरी है.
यूनुस के सहयोगियों ने बताया है कि वो देश की सबसे ताकतवर विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और देश की सबसे बड़ी मुस्लिम पार्टी जमात-ए-इस्लामी संग बातचीत के लिए तैयार हैं. दोनों पार्टियां सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. यूनुस ने आपात बैठक के बाद तमाम पार्टी के डेलिगेशन से बातचीत की.
जल्द चुनाव के लिए बीएनपी बना रही है दबाव
बीएनपी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक एजेंडा नहीं घोषित किया गया है, लेकिन बीएनपी व्यापक रूप से चुनावी दौड़ में सबसे आगे मानी जा रही है. वो दबाव बना रही है कि दिसंबर तक चुनाव करा लिए जाएं. इसके बाद अंतरिम सरकार ने आश्वासन दिया है कि यूनुस जल्द पद नहीं छोड़ेंगे. बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार का तख्ता पलट करने वाली नेशनल सिटिजन पार्टी के नेता नाहिद इस्लाम ने चिंता जताते हुए कहा कि सैन्य समर्थित नेतृत्व अंतरिम सरकार की जगह ले सकता है.
ये भी पढ़ें:
पहलगाम हमले पर BJP सांसद जांगड़ा का विवादित बयान, इमरान प्रतापगढ़ी बोले- 'PM मोदी से...'
Source: IOCL





















