दुनिया के इस इस्लामिक देश में मौजूद 4 जिलों में हर 5वां व्यक्ति है हिंदू, जानें कुल कितनी है आबादी
बांग्लादेश के आठ डिवीजनों में हिंदुओं की आबादी का वितरण बहुत भिन्न है. जानें किस जिले में हिंदू आबादी का प्रतिशत सबसे अधिक है.

Bangladesh Hindus Population: बांग्लादेश में हिंदू आबादी का प्रतिशत अलग-अलग डिवीजनों और जिलों में एक-दूसरे से अलग है. इसके आठ डिवीजनों में से हिंदुओं की आबादी सबसे कम मैमनसिंह में 3.94 फीसदी है, जबकि सिलहट में यह आंकड़ा 13.51 फीसदी तक जाती है. यह विभिन्नता हमें देश की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विविधता को समझने में मदद करती है.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में प्रमुख डिवीजनों में हिंदू आबादी की स्थिति मैमनसिंह डिवीजन में सबसे कम 3.94 फीसदी है, जो कि अन्य डिवीजनों की तुलना में बहुत कम है. सिलहट डिवीजन में हिंदू आबादी 13.51% है, जो बांग्लादेश के अन्य डिवीजनों में सबसे अधिक है. सिलहट के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहलू इस उच्च प्रतिशत को प्रभावित कर सकते हैं. ढाका में गोपालगंज जिला हिंदुओं की सबसे बड़ी आबादी वाला क्षेत्र है, जहां 26.94 फीसदी आबादी हिंदू है. यह उल्लेखनीय है कि यहां हर 5वां व्यक्ति हिंदू है, जो इसे सांस्कृतिक रूप से विविध बनाता है.
चार जिलों में हर 5वां व्यक्ति हिंदू
बांग्लादेश के रंगपुर और खुलना डिवीजन में स्थिति काफी अलग है. अगर बात करें ठाकुरगांव की तो खुलना में 20 फीसदी से अधिक आबादी हिंदू है, जो इसे एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक केंद्र बनाता है. बांग्लादेश के 64 जिलों में से चार जिलों में हर 5वां व्यक्ति हिंदू है. यह आंकड़ा दर्शाता है कि कुछ क्षेत्रों में हिंदू समुदाय की घनी आबादी है.
हिंदू आबादी वाले चार प्रमुख जिले
गोपालगंज, ढाका डिवीजन: यहां 26.94 फीसदी हिंदू हैं.
मौलवीबाजार, सिलहट डिवीजन: यहां 24.44 फीसदी हिंदू जनसंख्या है.
ठाकुरगांव, रंगपुर डिवीजन: यहां 22.11 फीसदी हिंदू हैं.
खुलना डिवीजन: यहां 20.75 फीसदी हिंदू जनसंख्या है.
2022 की जनगणना के आंकड़े
2022 की जनगणना के अनुसार बांग्लादेश के 13 जिलों में हिंदुओं की आबादी 15 फीसदी से अधिक है. इसके साथ ही, 21 जिलों में हिंदुओं की आबादी 10 फीसदी से अधिक पाई गई. यह आंकड़ा दर्शाता है कि देश के कुछ हिस्सों में हिंदू समुदाय की उपस्थिति मजबूत बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: Baba Vanga Predictions: इसी साल दुनिया के इस हिस्से में आएगी भूकंप से तबाही, भविष्यवाणी ने डराया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















