Baba vanga Predictions: साल 2043 के दौरान यूरोप में मुसलमानों के शासन से लेकर इंसान के खात्मे तक, जानें बाबा वेंगा की डराने वाली भविष्यवाणी
बाबा वेंगा ने 2025 से तीसरे विश्वयुद्ध की शुरुआत, यूरोप में मुस्लिम शासन और 5079 में मानव जाति के अंत की भविष्यवाणियां की हैं. उनकी ये भविष्यवाणियां सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

Baba vanga Predictions: 28 साल पहले दुनिया छोड़ चुकी बाबा वेंगा आज भी अपनी की गई भविष्यवाणियों के कारण चर्चा में रहती हैं. साल 2025 और उसके बाद को लेकर बाबा वेंगा की तरफ से की गई भविष्यवाणियां किसी के भी दिल में डर पैदा कर सकती हैं. उन्होंने ना केवल तीसरे विश्वयुद्ध की भविष्यवाणी की है, बल्कि धरती से इंसान के खात्मे और यूरोप में मुस्लिम शासन का भी जिक्र किया है.
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार, साल 2025 से तीसरे विश्वयुद्ध की शुरुआत होगी. उन्होंने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक मजबूत वैश्विक नेता के रूप में उभरेंगे. यह युद्ध धीरे-धीरे पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लेगा और इसका प्रभाव पूरी मानव जाति पर पड़ेगा. इस युद्ध से जो विनाश शुरू होगा, वह लगातार बढ़ता जाएगा.
यूरोप में मुस्लिम शासन
बाबा वेंगा ने कहा था कि साल 2043 में यूरोप में मुस्लिम शासन पूरी तरह से स्थापित हो जाएगा. उनकी भविष्यवाणियों के अनुसार, यह बदलाव राजनीतिक और सामाजिक परिस्थितियों के तहत आएगा. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि साल 2076 में साम्यवाद (कम्युनिज़्म) वैश्विक स्तर पर फिर से उभरेगा, और पूरी दुनिया पर इसका असर पड़ेगा.
मानव जाति का अंत
बाबा वेंगा की सबसे डरावनी भविष्यवाणियों में से एक यह है कि 5079 में धरती से मानव जाति पूरी तरह समाप्त हो जाएगी. उन्होंने मानव जीवन के अंत के बारे में स्पष्ट तौर पर लिखा है, जो उनके अनुयायियों के लिए चिंता का कारण बन गया है.
बाबा वेंगा की कुछ और प्रसिद्ध भविष्यवाणियां
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों का रिकॉर्ड काफी सटीक रहा है. उन्होंने पहले ही कई बड़ी घटनाओं की भविष्यवाणी की थी, जैसे कि:
दूसरे विश्वयुद्ध की भविष्यवाणी
2004 की सुनामी
सोवियत संघ का विघटन
अमेरिका में 11 सितंबर का आतंकवादी हमला
स्टालिन और जार बोरिस III की मौत की तारीखें
उनकी भविष्यवाणियां अतीत में सच साबित हो चुकी हैं, इसलिए साल 2025 और उसके बाद की उनकी भविष्यवाणियां लोगों को डरा रही हैं.
बाबा वेंगा कौन थीं?
बाबा वेंगा का जन्म साल 1911 में हुआ था और उनका असली नाम वेंगेलिया पांडेवा दिमित्रोवा था. बचपन में उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी, लेकिन इसके बाद उनमें भविष्यवाणियों की अद्भुत क्षमता विकसित हो गई. उनकी भविष्यवाणियां अक्सर दुनिया भर में होने वाले प्रमुख राजनीतिक परिवर्तन, प्राकृतिक आपदाएं और अन्य घटनाओं से जुड़ी होती थीं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















