ओवैसी ने कुवैत में पाकिस्तान को सुनाईं खरी-खोटी, आसिम मुनीर को बताया बेवकूफ जोकर तो शहबाज को लेकर कह दी बड़ी बात
Owaisi Slams Asim Munir: असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने शहबाज शरीफ को एक तस्वीर भेंट की. ये तस्वीर भारत के खिलाफ सैन्य अभियान की बताई गई, जबकि वो 2019 की चीन की फोटो है.

Asaduddin Owaisi Slams Asim Munir: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के जनरल आसिम मुनीर की ओर से शहबाज शरीफ को दी गई फोटो पर तंज कसा है. कुवैत पहुंचे डेलिगेशन में शामिल ओवैसी ने आसिम मुनीर को बेवकूफ जोकर बताया है. AIMIM चीफ ने बुनयान उल मरसूस को लेकर शेयर की जा रही एक फर्जी तस्वीर पर शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख का मजाक उड़ाते हुए कहा कि नकल करने के लिए भी दिमाग की जरूरत होती है, जो पाकिस्तान में नहीं है.
ओवैसी ने कुवैत में लिए पाकिस्तान के मजे
कुवैत में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार (26 मई, 2025) को चीनी सेना के अभ्यास की 2019 की एक पुरानी तस्वीर को शेयर करने और इसे भारत के खिलाफ हालिया सैन्य सफलता के रूप में पेश करने पर पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की. असदुद्दीन ओवैसी पाकिस्तान के आतंकवाद को दुनिया के सामने उजागर करने के लिए बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं.
वे एक चुटकी नमक के भी लायक नहीं हैं: ओवैसी
एआईएमआईएम सांसद ने कहा कि जीत के प्रतीक के तौर पर यह तस्वीर गलत तरीके से पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को भेंट की गई है. उन्होंने लोगों से पाकिस्तान के दावों को गंभीरता से न लेने की अपील करते हुए कहा कि वे एक चुटकी नमक के भी लायक नहीं हैं.
नकल करने के लिए अकल चाहिए: ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कल पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ को एक तस्वीर भेंट की. ये बेवकूफ जोकर भारत से कंप्टीशन करना चाहते हैं और 2019 की चीनी सेना की ड्रिल की एक तस्वीर शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि ये भारत पर जीत है. पाकिस्तान यही करता है. नकल करने के लिए अकल चाहिए, इनके पास अकल भी नहीं है.
ये भी पढ़ें:
BSF की स्ट्राइक में पाकिस्तान की 72 चौकियां हुई थीं तबाह... ऑपरेशन सिंदूर का नया वीडियो आया सामने
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























