आसान नहीं है अमेरिकन ग्रीन कार्ड लेना, देनी होगी सोशल मीडिया से लेकर ये सब जानकारी
US VISA Process: अमेरिका में शरण, ग्रीन कार्ड और नागरिकता की इच्छा रखने वालों से अब सोशल मीडिया हैंडल की जानकारी भी ली जाएगी. यूएससीआईएस ने इस नियम का प्रस्ताव रखा है.

US Citizenship: अमेरिकी सिटीजनशिप और इमिग्रेशन सर्विस (यूएससीआईएस) ने एक नया नियम प्रस्तावित किया है, जिसके तहत आव्रजन संबंधी लाभों के लिए आवेदकों को अपने सोशल मीडिया हैंडल बताना पड़ेगा. यूएससीआईएस नोटिफिकेशन के मुताबिक, अमेरिकी नागरिकता, शरण और ग्रीन कार्ड (दो साल के सशर्त ग्रीन कार्ड से अपग्रेड करने सहित) के लिए आवेदन करने पर इसका असर पड़ेगा.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इमिग्रेशन एजेंसी का कहना है कि इमिग्रेशन फॉर्म भरने से जुड़ी लागतों के अलावा आवेदकों को कोई एक्स्ट्रा कॉस्ट नहीं देनी होगी. मामले पर एक इमिग्रेशन एक्सपर्ट ने बताया, H-1B कर्मचारी अमेरिका में एंट्री करते समय फॉर्म I-94, आगमन/प्रस्थान रिकॉर्ड भरते हैं. इस फॉर्म में उनकी एंट्री डेट, पोर्ट ऑफ एंट्री और वीजा स्थिति जैसी चीजें भरी जाती हैं. प्रस्तावित नियम इस फॉर्म को कवर नहीं करता है. यह देखते हुए कि USCIS अलग-अलग इमिग्रेशन फॉर्मों पर सोशल मीडिया की भी जानकारी भरने का प्रस्ताव कर रहा है तो H-1B उम्मीदवारों को भी सतर्क रहना चाहिए.’
‘ऑनलाइन एक्टिविटी के आधार पर तय होगा’
उन्होंने कहा, ‘हालांकि, फॉर्म I-485 का इस्तेमाल H-1B से ग्रीन कार्ड में स्टेटस एडजस्ट करने के लिए किया जाता है, वह कवर किया गया है. H-1B की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों (जिनकी अमेरिका में लंबे समय तक रुकने की इच्छा है) को इस पर ध्यान देना चाहिए.’ इसके अलावा एक अन्य विशेषज्ञ ने कहा, ‘ऑनलाइन एक्टिविटी के आधार पर उनके वीजा को सेलेक्ट या रिजेक्ट किया जा सकता है. अभी ये भी साफ नहीं है कि वो कितने दिनों तक डेटा को इकट्ठा करके रखेंगे.’
प्रस्ताव के तहत, USCIS जांच प्रक्रियाओं को बढ़ाने और संभावित सुरक्षा जोखिमों का आकलन करने के लिए आवेदकों से सोशल मीडिया हैंडल एकत्र करेगा.
कौन-कौन से फॉर्म पर मांगा जाएगा सोशल मीडिया हैंडल
सोशल मीडिया हैंडल मांगे जाने के लिए पहचाने गए फॉर्म कुछ इस तरह से हैं-
N-400 के लिए प्रयुक्त फॉर्म प्राकृतिककरण (नागरिकता) के लिए आवेदन.
I-131 अग्रिम पैरोल के लिए आवेदन - यह एक यात्रा दस्तावेज है.
I-485 ग्रीन कार्ड के लिए आवेदन (जैसे कि विवाह पर) या स्थिति के समायोजन (जैसे कि H-1B से ग्रीन कार्ड में.)
I-589 शरण के लिए आवेदन.
I-590 शरणार्थी के रूप में आवेदन
I-730 शरणार्थी या शरणार्थी की ओर से यह अनुरोध करने के लिए उपयोग किया जाता है कि आश्रित (पति/पत्नी/नाबालिग बच्चे) USI-751 में उसके साथ शामिल हों.
दो साल के सशर्त ग्रीन कार्ड को पूरे दस साल के ग्रीन कार्ड में अपग्रेड करने के लिए आवेदन (आमतौर पर उन लोगों की ओर से उपयोग किया जाता है जिन्होंने अमेरिकी नागरिक या ग्रीन कार्ड धारक से विवाह करके सशर्त ग्रीन कार्ड हासिल किया है.)
I-829 दो साल सशर्त ग्रीन कार्ड से अपग्रेड करने के लिए EB-5 निवेशक की ओर से दायर किया जाने वाला आवेदन.
ये भी पढ़ें: Trump Speech in US Congress: ट्रंप ने 2 बार लिया भारत का नाम, बताया अमेरिका कब से लगाएगा रेसिप्रोकल टैरिफ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















