Kabul Airport: अफगानिस्तान में कोहराम, अमेरिका के 3 हजार सैनिक पहुंचने के बाद फिर खोला गया काबुल एयरपोर्ट
तालिबान की बर्बरता देख चुके अफगानिस्तान के लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. काबुल हवाईअड्डे पर देश छोड़ने के लिए उमड़ी भीड़ से यह बिलकुल स्पष्ट हो जाता है कि लोग किस हद तक तालिबान से भयभीत हैं.
काबुल: दो दशक तक चले युद्ध के बाद अमेरिका के सैनिकों की पूर्ण वापसी से दो सप्ताह पहले तालिबान ने पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है. विद्रोहियों ने पूरे देश में कोहराम मचा दिया और कुछ ही दिनों में सभी बड़े शहरों पर कब्जा कर लिया. तालिबान की बर्बरता देख चुके अफगानिस्तान के लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. काबुल हवाईअड्डे पर देश छोड़ने के लिए उमड़ रही भारी भीड़ से यह बिलकुल स्पष्ट हो जाता है कि लोग किस हद तक तालिबान से भयभीत हैं. कल काबुल एयरपोर्ट बंद कर दिया गया था. हालांकि अब अमेरिका के 3000 सैनिकों के पहुंचने के बाद इसे फिर से खोल दिया गया है.
अफरा-तफरी मचने से 7 लोगों की मौत
अमेरिका और इसके सहयोगियों की तरफ से प्रशिक्षित अफगान सुरक्षाबलों ने घुटने टेक दिए. तालिबान का 1990 के दशक के अंत में देश पर कब्जा था और अब एक बार फिर उसका कब्जा हो गया है. कल काबुल एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मचने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई. मृतकों में तीन अफगान नागरिक भी शामिल हैं, जो अमेरिकी वायुसेना के एक विमान के कुछ हिस्सों से लटक गये थे.
अमेरिका समर्थित अफगान सरकार के गिरने और राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़ कर जाने के बाद तालिबान लड़ाकों के रविवार को काबुल में प्रवेश करने के साथ दो दशक लंबा वह अभियान खत्म हो गया, जिसके तहत अमेरिका और उसके सहयोगी देशों ने युद्धग्रस्त देश में बदलाव लाने की कोशिश की थी.
अमेरिका ने भेजे अतिरिक्त सैनिक
काबुल हवाई अड्डे की सुरक्षा के लिए अमेरिकी सेना ने तीन हजार सौनिकों की अतिरिक्त बटालियन भेजी है. तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बीच काबुल हवाई अड्डे पर अराजकता की स्थिति को काबू में लाने के लिए अमेरिकी सेना ने दो सशस्त्र लोगों को मार गिराया था.
पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा बताय था कि अतिरिक्त सैनिक भेजे जा रहे हैं, जिनका लक्ष्य सुरक्षित तरीके से लोगों को बाहर निकालना है. एक अलग घटना में अमेरिका के एक उच्च सैन्य अधिकारी ने तालिबान के वरिष्ठ नेताओं से आमने-सामने की बातचीत की और हवाई अड्डे से लोगों को निकालने के काम में दखल न देने का आग्रह किया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो क्लिप्स के मुताबिक तीन अफगान नागरिक आसमान से नीचे गिर गए. दरअसल वे अफगानिस्तान में तालिबान के शासन से भागने की कोशिश करते हुए अमेरिकी वायुसेना के एक विमान से बाहर से लटक गये थे. अन्य वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि काबुल हवाईअड्डे के प्रवेश द्वार पर और हवाईअड्डे के अंदर भी लोगों की जबरदस्त भीड़ है, जहां वे रविवार रात और सोमवार सुबह विमान में सवार होने की कोशिश करते दिख रहे हैं.