पाकिस्तान बॉर्डर पर अफगानिस्तान का अटैक, काबुल पर एयरस्ट्राइक के बाद किया पलटवार, कई चौकियों पर कब्जा
गृहयुद्ध और TTP के आतंकियों के हमले झेल रहे पाकिस्तान को एक बड़ा झटका अफगानिस्तान की सीमा पर लगा है. PAK-अफगान सीमा के कुर्रम बॉर्डर पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हो गई है.

काबुल में हुए हवाई हमले के बाद अफगानिस्तान की सेना ने डूरंड लाइन (पाकिस्तान-अफगान बॉर्डर) पर स्थित पाकिस्तानी चौकियों पर हमला शुरू कर दिया है. अफगान आर्मी ने दावा किया है कि उसने पाकिस्तान की कुछ चौकियों पर कब्जा भी कर लिया है.
सीमावर्ती इलाकों में दोनों सेनाओं के बीच झड़प
हेलमंड, पक्तिया, खोश्त और नंगरहार इलाकों में पाकिस्तान और अफगान सेना के बीच तीखी झड़पें होने की खबरें सामने आ रही हैं. इन क्षेत्रों में तनाव तेजी से बढ़ता जा रहा है और सीमा पर हालात गंभीर बने हुए हैं.
पाकिस्तानी बॉर्डर पर भीषण गोलाबारी जारी
गृहयुद्ध और TTP के आतंकियों के हमले झेल रहे पाकिस्तान को एक बड़ा झटका अफगानिस्तान की सीमा पर लगा है. PAK-अफगान सीमा के कुर्रम बॉर्डर पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हो गई है. अफगानिस्तान की सेना ने पाकिस्तानी फ्रंटियर कॉपर्स की पोस्ट पर भारी हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक़ अफगानिस्तान सेना ने भारी हथियार जैसे आर्टिलरी से पाकिस्तानी पोस्ट पर हमला भारतीय समयानुसार करीब साढ़े नौ बजे के आसपास शुरू किया है, जिसकी दो तस्वीरें एबीपी न्यूज़ के हाथ भी लगी हैं, जिसमें अफगानिस्तान सेना के सैनिक नारेबाजी करते हुए पाकिस्तानी पोस्ट पर फायर कर रहे हैं.
पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक का तालिबान ने दिया जवाब
बीते 48 घंटे से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संबंध तल्ख़ बने हुए हैं जब पहले गुरुवार की रात पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान की संप्रभुता का हनन करते हुए काबुल और पक्तिका प्रांत पर एयरस्ट्राइक कर दी थी जिसमें काबुल पर हवाई हमला एक गाड़ी और एक मकान पर किया गया था साथ ही पक्तिका के तो पूरी नागरिक बाज़ार और 35 रिहायशी मकानों को पाकिस्तान ने ध्वस्त करके मलबे में तब्दील कर दिया था.
तालिबान ने पहले ही दे दी थी चेतावनी
जिसके जवाब में कल ही अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री मुल्ला याकूब ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी की अब पाकिस्तान को काबुल और पक्तिका में हुए हमले के अंजाम भुगतना पड़ेगा, जिसके बाद आज सुबह से अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमाओं से दोनों सेना के बीच कई बॉर्डरों पर झड़प की जानकारी आ रही थी लेकिन कुर्रम बॉर्डर से आई तस्वीर ने साफ़ कर दिया है कि पाकिस्तान घरेलू मोर्चे के अलावा इस समय अपने पश्चिमी मोर्चे पर भी अफगानिस्तान के हाथों पूरी तरह घिर चुका है. साथ ही अफ़ग़ानी सेना के 201 ख़ालिद बिन वालिद सेना कमांड ने बयान जारी करके कहा कि सेना ने काबुल पर पाकिस्तान की स्ट्राइक का बदला लेने के लिए हमला शुरू कर दिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















