अपने ही बेटे पर कराया तेजाब से हमला, अदालत ने सुनाई 16 साल कारावास की सजा
जज रॉबर्ट जकेस ने कहा कि मूल रूप से अफगानिस्तान के रहने वाले 40 वर्षीय पिता ने तेजाब मुहैया कराया और उसने की हमले की साजिश रची. हमला जुलाई 2018 में किया गया.

लंदन: मात्र तीन साल के अपने बेटे पर तेजाब से हमला करने की साजिश रचने वाले एक पिता को ब्रिटेन में एक अदालत ने बुधवार को 16 साल कारावास की सजा सुनाई. इस मामले में पांच अन्य लोगों को दोषी ठहराया गया. अभियोजकों ने बताया कि पिता ने यह साबित करने के लिए ऐसा किया कि उसकी पत्नी नन्हे बच्चे की देखभाल नहीं कर सकती.
जज रॉबर्ट जकेस ने कहा कि मूल रूप से अफगानिस्तान के रहने वाले 40 वर्षीय पिता ने तेजाब मुहैया कराया और उसने की हमले की साजिश रची. हमला जुलाई 2018 में किया गया था.
अभियोजकों ने कहा कि पीड़ित की पहचान गोपनीय रखने के लिए दोषी का नाम उजागर नहीं किया गया है. दोषी की पत्नी उसे 2016 में छोड़कर चली गई थी. इसके बाद उसने बच्चे पर हमला करने के लिए एक अन्य व्यक्ति को पैसा दिया.
रणबीर कपूर को लेकर कंगना के बयान पर आया आलिया का रिएक्शन, कही ये बड़ी बात
Source: IOCL























