एंटी रोमियो स्क्वॉड: इलाहाबाद में पहले ही दिन पकडे गए 100 से ज़्यादा रोमियो

इलाहाबाद: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के शहर इलाहाबाद में भी पुलिस का एंटी रोमियो स्क्वॉड एक्शन में नजर आने लगा है. इलाहाबाद में एंटी रोमियो स्क्वॉड ने बुधवार को पहले ही दिन सौ से ज़्यादा सड़क छाप मजनुओं और संदिग्धों को पकड़ा. हालांकि इनमे से ज़्यादातर को कुछ देर कस्टडी में रखने के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.
पुलिस कंट्रोल रूम और मातहतों के नम्बर कराए मुहैया
इलाहाबाद में एंटी रोमियो स्क्वॉड की चार टीमें बनी हैं. पहले दिन इन टीमों के साथ पुलिस के बड़े अफसर भी सड़कों पर पसीना बहाते नजर आए. इतना ही योगी सरकार की मंशा के मुताबिक़ इलाहाबाद के पुलिस अफसरों ने दफ्तरों, गर्ल्स कॉलेजों व हॉस्टल्स में जाकर महिलाओं को उनकी सुरक्षा के बारे में में उठाए गए क़दमों की जानकारी दी और उन्हें पुलिस कंट्रोल रूम और मातहतों के नम्बर मुहैया कराए.
बुधवार को इलाहाबाद में बने एंटी रोमियो स्क्वॉड की चारों टीमों ने शहर में अलग- अलग जगहों पर चेकिंग की. गर्ल्स कालेज व चौराहों और शापिंग माल्स में बेवजह घूमने वालों से पूछताछ की गई. गतिविधियां संदिग्ध होने पर सौ से ज़्यादा लोगों को पकड़कर उन्हें कुछ देर पुलिस कस्टडी में रखा गया. हालांकि इनमे से ज़्यादातर को बाद में चेतावनी देकर छोड़ भी दिया गया.
प्राथमिकता के आधार पर महिलाओं की सुरक्षा का काम
अफसरों का कहना है कि योगी सरकार की मंशा के मुताबिक़ महिलाओं की सुरक्षा का काम वह प्राथमिकता के आधार पर कर रहे हैं. एंटी रोमियो स्क्वॉड की चारों टीमें अब नियमित रूप से मजनुओं की धरपकड़ करेगी और लड़कियों के मन में बैठे डर को भी ख़त्म करेंगी.
Source: IOCL






















