CAA: प्रदर्शन के दौरान रामपुर में हुआ बवाल, फायरिंग में एक युवक की मौत
प्रदर्शन के दौरान रामपुर में हुआ बवाल हुआ है. बताया जा रहा है कि फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई है.

लखनऊ: नागरिकता कानून के विरोध में आज उत्तर प्रदेश के रामपुर में बवाल हो गया. यहा रामपुर के हाथीखाना चौराहे के पास लोगों ने प्रद्ऱसन किया. प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी थी. प्रदर्शनकारियों को जब रोका गया तो भीड़ उग्र हो गई.पथरावाजी शुरू हो गई. जवाब में पुलिस ने भी आंसू गैस के गोले दागे.
यहां गुस्साई भीड़ ने कई बाइको में आग लगा दी. पूरे प्रकरण में अभी तक 6 लोग घायल हो चुके हैं,जबकि एक मौत हो गई है. वहीं कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए है. भीड़ ने पुलिस कर्मियों को यहां बंधक बना लिया था. अधिकारियों ने पुलिसवालों को मौके पर पर आकर छुड़ाया.
इसके बाद एडीजी अविकाश चंद्र मौके पर पहुच गए और लोगो से बात कर उनको समझने की कोशिश कर रहे है. एक व्यक्ति की मौत के सवाल पर एडीजे ने बताया कि अभी मामले की छानबीन कर बताया जाएगा. एडीजे ने बताया कि यहा पर कुछ अराजक तत्व शामिल थे. उन्होंने पत्थरबाजी की जिससे हालात बिगड़े.
प्रयागराज: नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन, दस हज़ार से ज़्यादा लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















