वाराणसी: बकरी चोरी के आरोप में बिना कपड़ों के कराई गई दो किशोरों की परेड़, वीडियो वायरल
यूपी के वाराणसी से एक दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां बकरी चोरी के आरोप में दो दलित किशोरों को निर्वस्त्र कर दिनदहाड़े सड़क पर घुमाया गया.

वाराणसी: यूपी के वाराणसी से एक दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां बकरी चोरी के आरोप में दो दलित किशोरों को निर्वस्त्र कर दिनदहाड़े सड़क पर घुमाया गया. इस घटना का वीडियो सामने आया तो पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया और तत्काल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.
शिवपुर थाना इलाके के रहने वाले दो किशोरों पर बकरी चोरी करने का आरोप था. काशीराम आवास योजना के भीतर ही भीड़ ने इन किशोरों को निर्वस्त्र किया और सड़कों पर घूमने के लिए मजबूर किया गया.
रामपुर: एसआईटी के सामने बयान दर्ज कराने पहुंचे सपा नेता आजम खान, कहीं ये बातें
वीडियो में दिख रहा है कि पीड़ित किशोरों के हाथ बांध दिए गए थे. बताया जा रहा है कि पड़ोसी और रिश्तेदारों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया. भीड़ तमाशबीन बनी सब कुछ देखती रही लेकिन किसी ने इसको रोकने की कोशिश नहीं की.

यूपी: योगी कैबिनेट का फैसला- 14 नये मेडिकल कॉलेज खोलने पर मुहर, जिलों में चलेंगी अब इलेक्ट्रिक बसें
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ये मामला सोमवार का है और मंगलवार को ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पीड़ितों की शिकायत पर छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया और जेल भेज दिया गया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी और पीड़ित रिश्तेदार हैं. आरोपियों को आईपीसी की 323, 342, 375, 504 धाराओं गिरफ्तार किया गया और जेल भेजा गया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















