वाराणसी: हनुमान जयंती पर संकट मोचन मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

वाराणसी: हनुमान जयंती के मौके पर आज वाराणसी के मशहूर संकट मोचन मंदिर में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ी. दरअसल साल 2017 की हनुमान जयंती का विशेष संयोग है. जानकारों की मानें तो चैत्र के महीने की पूर्णिमा तिथि, चित्रा नक्षत्र और मंगलवार का दिन बजरंग बली के दर्शन करने वाले के लिए विशेष सौभाग्य देने वाला है.
इस विशेष अवसर पर वाराणसी के श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ दर्शन करने को उमड़ पड़ी. पंचांग के अनुसार आज चैत्र के महीने की पूर्णिमा है. शास्त्रों में लिखा है कि हनुमान जी का जन्म चैत्र महीने की पूर्णिमा को हुआ था. पंचांग के अनुसार आज चैत्र महीने की पूर्णिमा है. चित्रा नक्षत्र और मंगलवार का दिन विशेष है. इसी कारण आज का विशेष संयोग बन रहा है. बता दें कि 120 वर्षों बाद यह संयोग बना है.
ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर की स्थापना महाकवि गोस्वामी तुलसी दास जी ने उसी स्थान पर की थी जहा उन्हें हनुमान जी का सपना आया था. 120 सालों बाद पड़ने वाले आज की हनुमान जयंती के विशेष संयोग के अवसर पर श्रद्धालु आस्था के साथ भगवान श्रीराम भक्त हनुमान के दर्शन को उमड़ पड़े. भक्तों की लम्बी-लम्बी कतारें, घंटों अपनी बारी का इन्तेज़ार, हाथों में फुलों की माला, मन में आस्था का समंदर लिए भगवान के दर्शन पाने के बाद भक्त बेहद आनंद की अनुभूति कर रहे थे. दर्शन की लालसा में भले ही श्रद्धालु भक्तों को घंटो इंतेज़ार करना पड़ा हो लेकिन दर्शन पाने के बाद सभी के चेहरे प्रसन्न दिखे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























