यूपी: अनुच्छेद 370 पर बोलीं साध्वी निरंजन ज्योति- सही मायने में अब मिली है देश को आजादी
साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर को लोगों का सपाना पूरा कर दिखाया है. वहां के लोगो लंबे समय से अनुच्छेद 370 से आजादी चाहते थे.

मथुरा: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने को लेकर खाद्य एवं प्रसंस्करण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि 70 वर्षों से जम्मू-कश्मीर के जो लोग अनुच्छेद 370 से आजादी चाहते थे उनका सपना प्रधानमंत्री ने पूरा कर दिखाया है और सही मायने में भारत अब आजाद हुआ है.
साध्वी रविवार को ठा. बांकेबिहारी के दर्शन करने वृन्दावन पहुंची थीं. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर को लेकर उधर पाकिस्तान हायतौबा मचा रहा है. इधर विरोधी चिंता जता रहे हैं. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने से कांग्रेस को अब वोट बैंक की चिंता सताने लगी है.
केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा,‘‘ मोदी सरकार वोट बैंक की राजनीति नहीं करती. हमारा सिद्धांत सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास है.’’ इस मौके पर निरंजन ज्योति ने ठा. बांकेबिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना की. मंदिर के सेवायतों ने उन्हें ठाकुरजी का प्रसादी पटुका, माला एवं प्रसाद भेंट किया.
मोदी सरकार 2 में साध्वी निरंजन ज्योति को ग्रामीण विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. निरंजन ज्योति इस बार फतेहपुर लोकसभा सीट से मैदान में थीं. लगातार दूसरी बार साध्वी ने फतेहपुर सीट पर कब्जा किया है. सन्यासी जीवन के साथ राजनीति में प्रवेश करने वाली साध्वी निरंजन की छवि एक तेज तर्रार और बेबाक नेता की रही है.
साध्वी निरंजन ज्योति हमीरपुर जनपद की पातेवरा की रहने वाली हैं. चौदह साल की उम्र में वो साध्वी बन गई थीं. उन्होंने स्वामी अच्युतानंद से संन्यास दीक्षा ली थी. वर्ष 1987 में वो विश्व हिंदू परिषद के संपर्क आईं और उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.
गोरखपुर: बकरीद पर आठ लाख रुपए में बिका ‘सलमान’, जानिए क्या है इसमें इतना खास
Source: IOCL





















