यूपी: प्रयागराज के चर्चित संत और योग गुरु स्वामी आनंद गिरि ऑस्ट्रेलिया में गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने इस मामले में किसी साजिश की आशंका जताई है. उनका कहना है कि परिषद ने पिछले दिनों फर्जी बाबाओं के ख़िलाफ़ जो मुहिम चलाई, यह उसी का नतीजा हो सकता है.

प्रयागराज: प्रयागराज के चर्चित संत और निरंजनी अखाड़े से जुड़े योग गुरु स्वामी आनंद गिरि को विदेशी युवतियों से बदसलूकी के आरोप में आस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में गिरफ्तार कर लिया गया है. जज ने उन्हें फौरी तौर पर जमानत देने से इनकार करते हुए 26 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
स्वामी आनंद गिरि गंगा सेना के संयोजक व प्रयागराज में संगम किनारे स्थित लेटे हुए हनुमान मंदिर के महंत भी हैं. वह साधु संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य हैं. अखाड़ा परिषद ने स्वामी आनंद गिरि का बचाव किया है.
परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने इस मामले में किसी साजिश की आशंका जताई है. उनका कहना है कि परिषद ने पिछले दिनों फर्जी बाबाओं के ख़िलाफ़ जो मुहिम चलाई, यह उसी का नतीजा हो सकता है. उनका दावा है कि अखाड़ा परिषद ने इस मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से बात कर उनसे मदद की अपील भी की है.
कांग्रेस को जबरन वोट दिलाने वाला मामला निकला फर्जी, अधिकारियों ने बताया- निराधार और असत्य
राजीव गांधी पर टिप्पणी के लिए पीएम मोदी को कानूनी नोटिस भेजेंगे कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी
उम्मीदवारी रद्द करने के चुनाव आयोग के फैसले को तेजबहादुर ने दी कोर्ट में चुनौती
कांग्रेस और बीजेपी की गलत नीतियों के कारण बर्बादी के मुहाने पर खड़ा है देश- मायावती
अखिलेश का योगी पर तंज, कहा- सरकार बनी तो चिलम मिलने तक कराऊंगा बाबा के घर की जांच
' Source: IOCL























