यूपी चुनाव: एक बार फिर विवादों में घिरे इमरान मसूद, सभा में हुई नोटों की बारिश

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक बयान देने वाले नेता इमरान मसूद एक बार फिर विवादों में हैं. सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद इस बार उनकी सभा में हुए नोटों की बारिश से चर्चा में हैं.
पुराने अंदाज में PM मोदी पर हमला बोल रहे थे इमरान मसूद
सहारनपुर की नकुड़ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद बेहट में प्रचार कर रहे थे. इमरान मसूद पीएम मोदी पर अपने उसी पुराने अंदाज में हमला बोल रहे थे कि तभी अचानक मंच पर बैठा एक शख्स उठा और इमरान पर नोट बरसाने लगा. मसूद, मौके की नजाकत को समझ गए और नोट बरसाने वाले शख्स को डांटने लगे.आचार संहिता लागू होने की वजह से विवाद
इसी बीच शख्स ने दोबारा नोट बरसाने की कोशिश की तो लपक कर दूसरे शख्स ने उसे नीचे बैठा दिया. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और आचार संहिता लागू होने की वजह से विवाद तो खड़ा ही हो गया.
कांग्रेस को इसी बयान में नजर आई इमरान की खूबी
इमरान मसूद वही नेता हैं जिन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी के लिए विवादित बयान दिया था. इस बयान को लेकर तब बड़ा विवाद हुआ था. हालांकि कांग्रेस को इसी बयान में इमरान की खूबी नजर आई और पार्टी ने पिछले साल उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष बना दिया. अब नोटों की बारिश की वजह से मसूद फिर विवादों में है देखिये आगे आगे समर्थक और कौन सा गुल खिलाते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















