यूपी: अभी नहीं बदलेगा मौसम का मिजाज, जानें कब मिलेगी राहत
मौसम विभाग की मानें तो इस सप्ताह मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, एक-दो दिन के बाद बादल छाने के साथ ही गरज-चमक व धूल भरी आंधी चल सकती है. हल्की बारिश होने की संभावना भी है. लू का प्रभाव अभी ऐसा ही रहेगा.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तथा इसके आस-पास के क्षेत्रों में सुबह से कड़ी धूप निकलने के कारण उमस भरी गर्मी का दौर जारी है. फिलहाल एक-दो दिन तक इससे निजात मिलने के आसार कम हैं. सोमवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग की मानें तो इस सप्ताह मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, एक-दो दिन के बाद बादल छाने के साथ ही गरज-चमक व धूल भरी आंधी चल सकती है. हल्की बारिश होने की संभावना भी है. लू का प्रभाव अभी ऐसा ही रहेगा.
सोमवार को कानपुर का न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस, बांदा का 24.6, इलाहाबाद का 28.5, झांसी का 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि रविवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस, बांदा का 43 डिग्री सेल्सियस और इलाहाबाद का 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कई दिनों से जारी असामान्य गर्मी के बाद सोमवार को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जिसके कारण सुबह मौसम सुहावना रहा.
मौसम विशेषज्ञों ने हल्की बारिश और धूल भरी आंधी के साथ गरज के साथ छीटें पड़ने के साथ आसमान में आमतौर पर बादल छाये रहने की संभावना व्यक्त की है. सुबह के दौरान तापमान इस साल के सामान्य स्तर पर दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के करीब बने रहने की संभावना है.
सफदरजंग वेधशाला के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान 0.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
प्रयागराज: मरीजों का जीना हो गया है मुहाल, भारी पड़ रही है डॉक्टर्स की हड़ताल
गोरखपुर: संविदा कर्मियों के ESI-EPF के 45 लाख रुपयों पर ठेकेदारों ने साफ किया हाथ, केस दर्ज
Source: IOCL























