सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को ई-गवर्नेंस पुरस्कार मिलने पर जनता को बधाई दी
यूपी सरकार को भारत सरकार की ओर से ई-गवर्नेंस पुस्कार मिला है. ये पुरुस्कार यूपी सरकार को भूमि प्रबंधन प्रणाली के लिए मिला है. योगी ने इसके लिए जनता को बधाई दी है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को भारत सरकार द्वारा डिजिटल भूमि (विस्तृत भूमि प्रबंधन प्रणाली) के लिए साल 2018-19 का राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार (स्वर्ण) प्रदान किए जाने पर प्रदेश की जनता को बधाई दी है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आधुनिक डिजिटल प्रणाली को अपनाकर लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्य कर रही है. राज्य सरकार के इन प्रयासों को व्यापक स्तर पर मान्यता एवं प्रोत्साहन मिल रहा है.
गौरतलब है भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार व लोक शिकायत विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश के राजस्व परिषद को बुधवार को नयी दिल्ली में यह पुरस्कार दिया गया था.
प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया
योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद द्वारा कानपुर तथा आगरा की मेट्रो रेल परियोजनाओं को मंजूरी देने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों और खासतौर पर आगरा तथा कानपुर की जनता को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रदेश के इन दो महत्वपूर्ण महानगरों को बड़ी सौगात दी है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेट्रो परियोजनाओं के क्रियान्वयन से आगरा व कानपुर की जनता को भी विश्वस्तरीय आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन तथा केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश के विकास संबंधी राज्य सरकार के प्रयासों को निरंतर गति मिल रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























