यूपी में जिला मुख्यालयों पर मिल रही 24 घंटे बिजली, अयोध्या में बनाया जाएगा एयरपोर्ट: सीएम योगी
यूपी के सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में छह एयरपोर्ट काम कर रहे हैं. अयोध्या में भी एयरपोर्ट बनाया जाएगा. इसके साथ ही देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहा है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिमंडल विस्तार पर बुधवार को कहा कि मंत्रिमंडल में शामिल 23 नये सहयोगियों में से 18 नये चेहरे हैं. आदित्यनाथ ने कहा कि अच्छे कार्य करने वालों को प्रोत्साहित किया गया है. मंत्रिमंडल में शामिल किये गए सभी अनुभवी हैं जिसका लाभ पूरे राज्य को मिलेगा.
मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल विस्तार के बाद शाम एक आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा,"प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप काम कर रही है. दो साल पांच महीने बाद सरकार का पहला फेरबदल हुआ है. विकास के मापदंडों को पूरा करने के लिए बेहतर काम हुआ है. प्रदेश में पहले बिजली व्यवस्था बहुत खराब थी, अब सभी जिला मुख्यालयों को 24 घंटे और ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे बिजली दे रहे हैं."
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए सभी का सकारात्मक सहयोग होना चाहिए. सरकार ने हर क्षेत्र में परिवर्तन करने का प्रयास किया है. प्रदेश का विकास हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर जिला मुख्यालयों को चार लेन से जोड़ने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. पूरे प्रदेश में सड़कों में व्यापक परिवर्तन किया गया है.
मुख्यमंत्री ने कहा,"हमारी सरकार अपराध और भ्रष्टाचार पर बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति पर काम कर रही है. इससे विकास कार्यों में पारदर्शिता और तेजी आई है."
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में छह एयरपोर्ट क्रियाशील और 11 एयरपोर्ट पर तेजी के साथ काम हो रहा है. अयोध्या में भी एयरपोर्ट बनाया जाएगा. इसके साथ ही देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहा है.
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिक्षा और रोजगार के लिए योजनाओं पर बड़े स्तर पर काम हुआ है. प्रदेश में एकसमान व्यवस्था लागू की गई है. उत्तर प्रदेश ने अन्य योजनाओं में व्यापक स्तर पर काम किया है.
उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण जल्द शुरू होगा. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर काम हो रहा है. अगले साल गंगा एक्सप्रेस-वे का भी काम शुरू होगा. आगरा और कानपुर में मेट्रो का काम जारी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























