बैन हटते ही EC पर बरसीं मायावती, कहा- BJP के साथ ऐसी मेहरबानी रही तो निष्पक्ष चुनाव होना नामुमकिन
आचार सहिंता के उल्लंघन को लेकर चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के चार दिग्गज नेताओं योगी आदित्यनाथ, मायावती, मेनका गांधी और आजम खान पर अपना चाबुक चलाया और इनके चुनाव प्रचार करने पर प्रतिबंध लगा दिये हैं.

नई दिल्ली: चुनावी प्रचार के बैन की मियाद खत्म होते हुए उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. बीएसपी प्रमुख का कहना है कि आयोग ने जिस तरह से भेदभाव का तरीका अपनाया है ऐसी स्थिति में निष्पक्ष चुनाव नामुमकिन है.
मायावती ने ट्वीट कर कहा, ''चुनाव आयोग की पाबंदी का खुला उल्लंघन करके यूपी के सीएम योगी शहर-शहर और मन्दिरों में जाकर एवं दलित के घर बाहर का खाना खाने आदि का ड्रामा करके और उसको मीडिया में प्रचारित/प्रसारित करवाके चुनावी लाभ लेने का गलत प्रयास लगातार कर रहे हैं किन्तु आयोग उनके प्रति मेहरबान है, क्यों?
एक दूसरे ट्वीट में मायावती ने कहा, ''अगर ऐसा ही भेदभाव व बीजेपी नेताओं के प्रति चुनाव आयोग की अनदेखी और गलत मेहरबानी जारी रहेगी तो फिर इस चुनाव का स्वतंत्र व निष्पक्ष होना असंभव है. इन मामलों मे जनता की बेचैनी का समाधान कैसे होगा? बीजेपी नेतृत्व आज भी वैसी ही मनमानी करने पर तुला है जैसा वह अबतक करता आया है, क्यों?
दरअसल, चुनाव आयोग द्वारा प्रचार पर 72 घंटे की रोक लगाए जाने के बाद भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर और दलितों के घरों का दौरा किया. वो लगातार जगह जगह जाकर मंदिरों में पूजा अर्चना कर रहे हैं. इस मामले को लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने योगी पर निशाना साधा है.
बता दें कि सांप्रदायिक बयान को लेकर चुनाव आयोग (ईसी) ने उत्तर प्रदेश के चार दिग्गज नेताओं योगी आदित्यनाथ, मायावती, मेनका गांधी और आजम खान पर अपना चाबुक चलाया और इनके चुनाव प्रचार करने पर पाबंदी लगाई.
चुनाव आयोग ने बीएसपी अध्यक्ष मायावती पर 48 घंटे, रामपुर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आजम खान पर 72 घंटे, केंद्रीय मंत्री और सुल्तानपुर से बीजेपी उम्मीदवार मेनका गांधी के प्रचार अभियान पर 48 घंटे के प्रतिबंध लगाए हैं. सभी नेताओं पर बयानबाजी कर आचार सहिंता के उल्लंघन का आरोप है.
लोकसभा चुनाव: रविकिशन के खिलाफ काजल निषाद को मैदान में उतार सकती है कांग्रेस, संतकबीरनगर में कट सकता है परवेज का टिकट! लोकसभा 2nd Phase: यूपी की इन आठ सीटों पर हो रहे हैं चुनाव, मैदान में हैं ये बड़े चेहरे टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















