नौजवानों को आखिर कैसे फंसाता है जैश, ये जानने की कोशिश कर रही है यूपी एटीएस
पिछले दिनों यूपी के सहारनपुर से एटीएस ने आतंकी संगठन जैश के दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था. अब इनके संपर्क में रहे छात्रों से पूछताछ चल रही है.

सहारनपुर: पिछले दिनों यूपी के सहारनपुर से एटीएस ने आतंकी संगठन जैश के दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था. अब इनके संपर्क में रहे छात्रों से पूछताछ चल रही है. एटीएस जानना चाहती है कि इन लोगों को नेटवर्क कैसे काम कर रहा था.
खबर के मुताबिक उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद में आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादियों- शाहनवाज तेली ओर आकिब मलिक के संपर्क में रहे छात्रों से पूछताछ की.
पूछताछ के दौरान एटीएस की टीम के साथ ये दोनों आतंकवादी भी मौजूद रहे जहां इनके सम्पर्क में रहने वाले छात्रों से इनका आमना-सामना कराते हुए पूछताछ की गई.
महागठबंधन: तीन सीटों पर लड़ेगी आरएलडी, एक सीट पर सपा के निशान पर लड़ेगा आरएलडी उम्मीदवार
शहर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि 22 फरवरी को देवबंद से जैश-ए-मोहम्मद से संबद्ध दो आतंकवादियों- शाहनवाज तेली ओर आकिब मलिक को गिरफ्तार किया गया था.
एटीएस ने 23 फरवरी को इन दोनों को 10 दिन की पुलिस हिरासत में लिया और उसके बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने दोनों आतंकवादियों से पूछताछ की थी जिसके आधार पर काफी जानकारियां मिली थी. इन्हीं सूचनाओं के आधार पर एटीएस टीम इन दोनों को फिर से देवबंद लाई और इनके संपर्क में रहे छात्रों से पूछताछ की गई.
माना जा रहा है कि सोशल मीडिया आदि के माध्यम से ये नए लड़कों के आतंकी संगठन से जोड़ रहे थे. खबरों के मुताबिक ये उनको अपने यहां बुलाते थे और उनका माइंडवॉश करने का प्रयास करते थे. एटीएस जानने की कोशिश कर रही है कि इनके तार कहां कहां तक फैले हैं.
लोकसभा चुनाव: जानिए- कांग्रेस से गठबंधन और रायबरेली-अमेठी से एसपी-बीएसपी के चुनाव लड़ने का सच?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























