एक्सप्लोरर
बीजेपी, कांग्रेस की नीति, नीयत किसानों के प्रति ईमानदार नहीं- अखिलेश यादव
अखिलेश ने एक बयान में कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक हैं और इन दलों की नीतियां जनविरोधी हैं. बीजेपी, कांग्रेस दोनों राजनीतिक दलों की नीति और नीयत किसानों के प्रति ईमानदार नहीं है. इन दोनों दलों पर अब जनता को भरोसा नहीं रह गया है.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी(सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर रविवार को निशाना साधा, और कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों राजनीतिक दलों की नीति और नीयत किसानों के प्रति ईमानदार नहीं है. अखिलेश ने एक बयान में कहा, "बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक हैं और इन दलों की नीतियां जनविरोधी हैं. बीजेपी, कांग्रेस दोनों राजनीतिक दलों की नीति और नीयत किसानों के प्रति ईमानदार नहीं है. इन दोनों दलों पर अब जनता को भरोसा नहीं रह गया है." उन्होंने कहा, "बीजेपी सरकार ने राज्य की जनता के साथ घोर नाइंसाफी की है. किसान बेहाल हैं. खेत बीजेपी सरकार में बर्बाद हो गए हैं. रोजगार, दवा-इलाज का कोई समुचित प्रबन्ध नहीं हो पा रहा है. पूरे उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था ध्वस्त है." यादव ने कहा, "बीजेपी की केन्द्र सरकार के पांच वर्षो और राज्य सरकार के दो वर्षो के कार्यकाल में आपसी सौहार्द्र और भाईचारा बिगड़ा है. दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, किसानों, महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. छोटे-मझोले व्यापारियों के काम-धंधे संकट में आ गए हैं." लोकसभा चुनाव 2019: तीसरे चरण में यूपी की 10 सीटों पर मतदान 23 अप्रैल को, कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लोकसभा चुनाव: गोरखपुर, बांसगांव सीट पर सीएम योगी की साख दांव पर, 19 मई को 34.6 लाख मतदाता करेंगे फैसला गाजियाबाद: पत्नी और 3 बच्चों को मौत के घाट उतारा, फिर वीडियो बनाकर फैमिली ग्रुप में डाला यूपी: चुनाव आयोग पर बिफरीं मायावती, कहा 'धर्मयुद्ध लड़ने वाली साध्वी को केवल नोटिस क्यों, नामांकन रद्द क्यों नहीं?
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL






















