'वंदे भारत एक्सप्रेस' का ट्रायल 2 फरवरी को, 4 फ़रवरी से शुरू हो सकती हैं सेवाएं
2 फरवरी को वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से सुबह 6:00 बजे वाराणसी के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन नई दिल्ली से कानपुर होते हुए इलाहाबाद में 10 मिनट के लिए रुकेगी. इसके बाद ये मिर्जापुर होते हुए वाराणसी पहुंचेगी.

नई दिल्ली: वंदे भारत एक्सप्रेस (Train 18) का नई दिल्ली से वाराणसी के बीच 02 फरवरी को टाइम ट्रायल किया जाएगा. यानी निर्धारित 8 घंटे में ये ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी नियंत्रित ढंग से पहुंचती है या नहीं इसका ट्रायल होगा.
इस ट्रेन में अलग से कोई इंजन नहीं है. इस रेलगाड़ी के एक सेट में 16 डिब्बे लगे हैं. इसे पहले दिल्ली-वाराणसी के बीच चलेगी. इसकी अधिकतम रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा है.
कितने बजे होगा टाईम ट्रायल 2 फरवरी को वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से सुबह 6:00 बजे वाराणसी के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन नई दिल्ली से कानपुर होते हुए इलाहाबाद में 10 मिनट के लिए रुकेगी. इसके बाद ये मिर्जापुर होते हुए वाराणसी पहुंचेगी. ट्रेन को दोपहर 2:00 बजे तक वाराणसी पहुंचाने का टारगेट दिया गया है. इस ट्रेन को रायबरेली स्थित मॉर्डन कोच फैक्टरी ने 18 महीने में तैयार किया है. इस पर 97 करोड़ की लागत आयी है. इसे पुरानी शताब्दी एक्सप्रेस रेलगाड़ी का उत्तराधिकारी माना जा रहा है जो 30 साल पहले विकसित की गयी थी. ये ट्रेन नई दिल्ली और वाराणसी के बीच चलेगी. दिल्ली और वाराणसी के मार्ग पर यह बीच में कानपुर और प्रयागराज रुकेगी. यह ट्रेन 755 किलोमीटर की दूरी आठ घंटे में तय करेगी. मौजूदा समय में दूसरी ट्रेन को इस दूरी को तय करने में साढ़े ग्यारह घंटे का समय लगता है.आम आदमी के लिए कब चलेगी
इसके बाद अगले एक हफ़्ते के भीतर प्रधानमंत्री इसकी विधिवत शुरुआत करेंगे. रेल सूत्रों के अनुसार 4 फ़रवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वन्दे भारत एक्सप्रेस का लोकार्पण कर सकते हैं .
सम्भावित टाईम टेबल
सम्भावना है कि वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6 बजे नई दिल्ली स्टेशन से चल कर दोपहर दो बजे वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी और वाराणसी से यही ट्रेन दोपहर 3 बजे चल कर रात 11 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
कितना होगा किराया वंदे भारत एक्सप्रेस के टिकट का किराया शताब्दी ट्रेनों के मुक़ाबले 45% ज़्यादा रखे जाने की सम्भावना है.
कुल कितनी सीटें हैं इस ट्रेन में कुल 16 कोच हैं जिनमें 14 चेयर कार होंगी. प्रत्येक कोच में 78 सीटें होंगी. 2 एग्जीक्यूटिव चेयर कार वाले कोच होंगे जिनमें से प्रत्येक में 52 सीटें होंगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















