बिहार: तेजस्वी को बंगला खाली करना है या नहीं, 7 जनवरी को कोर्ट सुनाएगी फैसला
इससे पहले पटना हाईकोर्ट के एकल बेंच ने बंगला खाली करने का निर्देश दिया था लेकिन तेजस्वी इसके खिलाफ डबल बेंच के पास गए.

पटना: बिहार से बंगले विवाद से जुड़ी अहम खबर आ रही है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को बंगला खाली करना है या नहीं अब इसका फैसला 7 जनवरी को होगा. बिहार के डिप्टी सीएम के नाम से आवंटित सरकारी बंगला में फिलहाल तेजस्वी रह रहे हैं. इससे पहले पटना हाईकोर्ट के एकल बेंच ने बंगला खाली करने का निर्देश दिया था लेकिन तेजस्वी इसके खिलाफ डबल बेंच के पास गए. गुरुवार को सुनवाई पूरी हो गई.
पटना हाईकोर्ट के चीफ़ जस्टिस एपी शाही की खंडपीठ ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा. दरअसल सिंगल बेंच ने तेजस्वी यादव को बंगला खाली करने के सरकारी आदेश को सही करार देते हुए उनकी याचिका खारिज कर दी थी. इस आदेश को चुनौती देते हुए तेजस्वी यादव ने अपील दायर की जिस पर हाईकोर्ट की डिवीज़न बैंच ने सुनवाई पूरी कर 7 जनवरी तक फैसला सुरक्षित रख लिया है.
बता दें कि दिसंबर में प्रशासन तेजस्वी यादव का बंगला खाली कराने पहुंची थी लेकिन वहां एक पोस्टर चिपका देख टीम वापस लौट गई. पोस्टर पर लिखा था कि फिलहाल ये मामला कोर्ट में है.
यह भी देखें
Source: IOCL























