बिहार: एक ही तरह के नाम की वजह से हुआ 'स्लिप ऑफ पेन', बेल मिली किसी और को रिहा हुआ कोई और
जिस शख्स को बेल मिली उसके वकील ने कहा कि ऐसा जानबूझकर नहीं किया गया था. इसे स्लिप ऑफ पेन (कलम का फिसलना) कह सकते हैं. ये मामला बिहार के सीवान का है. बेल किसी और को मिली लेकिन एक ही तरह का नाम होने की वजह से रिहा कोई और हो गया.

सीवान: हिंदी फिल्मों में डबल रोल का खूब चलन रहा है. इसमें एक ही तरह के दिखने वाले दो शख्स के इर्गगिर्द कहानी बुनी जाती है. हमशक्ल होने की वजह से कई बार एक कैरेक्टर को फायदा होता है तो कई बार मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. रील लाइफ से अलग बिहार में रियल लाइफ में कुछ इसी तरह का वाकया सामने आया है लेकिन यहां मामला एक ही तरह के चहरे नहीं बल्कि एक ही तरह के नाम से जुड़ा है.
बिहार में एक शख्स को बेल मिली लेकिन उसकी जगह उसी नाम वाला दूसरा शख्स जेल से बाहर आ गया. ये मामला बिहार के सीवान जिले का है. यहां गुल मोहम्मद नाम के शख्स को बेल पर रिहा कर दिया गया लेकिन जमानत ऐसे ही नाम वाले दूसरे शख्स को मिली थी. लेखन संबंधित गलति की वजह से ऐसा हुआ.
Bihar:A man named Gul Mohammed was released on bail instead of a man with a similar name who was granted bail, due to a clerical error, in Siwan. MA Khan, Advocate of man who was granted the bail says: It was a clerical error, it was not intentional. We can call it 'slip of pen'. pic.twitter.com/EwlXFjnUHm
— ANI (@ANI) July 30, 2019
जिस शख्स को बेल मिली उसके वकील एमए खान ने कहा कि ये लेखन संबंधित गलति थी. ऐसा जानबूझकर नहीं किया गया था. इसे स्लिप ऑफ पेन (कलम का फिसलना) कह सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















