'बीजेपी जिलाध्यक्ष का बेटा घर में फेंकता है 'आई लव यू' लिखी पर्चियां, देता है धमकियां'
बीजेपी जिलाध्यक्ष के बेटे पर एक छात्रा को परेशान करने के आरोप लगे हैं. मामला इतना गंभीर है कि पीड़िता ने खुद को घर में कैद कर लिया है. आरोप है कि आरोपी घर में पर्चियां फेंक रहा है और मना करने पर मारपीट तक करने पर उतारू हो जाता है.

बागपत: बीजेपी जिलाध्यक्ष के बेटे पर एक छात्रा को परेशान करने के आरोप लगे हैं. मामला इतना गंभीर है कि पीड़िता ने खुद को घर में कैद कर लिया है. आरोप है कि आरोपी घर में पर्चियां फेंक रहा है और मना करने पर मारपीट तक करने पर उतारू हो जाता है.
मामला बागपत के छपरौली इलाके का है. बीजेपी के जिलाध्यक्ष संजय खोखर के बेटे अक्षय पर आरोप है कि वो पीड़िता के घर 'आई लव यू' लिखी पर्चियां फेकता है और मना करने पर मारपीट करने लगता है. पीड़िता ने परेशान होकर पढ़ाई छोड़ दी है और खुद को घर में कैद कर लिया है.
शाहजहांपुर: महिला ने बीजेपी विधायक के बेटे पर लगाया बलात्कार का आरोप
पीड़ित परिवार ने पलायन की चेतावनी दी है. पीड़िता के पिता ने कहा कि पुलिस इस मामले में चुप बैठी है. उनका आरोप है कि पुलिस बीजेपी नेताओं के दबाव में है.
इस मामले में बीजेपी के जिलाध्यक्ष संजय खोखर ने कहा कि यह प्रकरण राजनीति से प्रेरित है. उन्होंने कहा कि कथित पीड़ितों ने उनके बेटे के खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि पुलिस जांच में वह सहयोग करेंगे. उन्होंने पूरे मामले को फर्जी करार दिया.
वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने बताया कि जिलाध्यक्ष के बेटे समेत तीन पर छपरौली थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. एसपी जयप्रकाश ने कहा कि जांच के बाद ही सही स्थिति सामने आ सकेगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















