यूपी: SP विधायक के चाचा ने CM योगी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, केस दर्ज

मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के विधायक फहीम के चाचा हाजी उस्मान ने फेसबुक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की. इस टिप्पणी के बाद भारतीय जनता पार्टी समर्थकों ने बिलारी कोतवाली का घेराव किया और तहरीर देकर जल्द केस दर्ज करने की बात कही. वहीं इस मामले में सक्रियता दिखाते हुए पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ बिलारी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
एसपी विधायक फहीम के चाचा हाजी उस्मान पर आरोप
मुरादाबाद के बिलारी विधानसभा से मौजूदा एसपी विधायक फहीम के चाचा हाजी उस्मान पर आरोप है कि उनके फेसबुक वाल से योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है. इसके बाद बीजेपी और हिंदू वाहिनी के लोगों ने बिलारी कोतवाली को घेर लिया और हंगामा किया. साथ ही तहरीर देकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही, इसके तुरंत बाद एक्शन लेते हुए पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
फेसबुक वॉल पर की आपत्तिजनक टिप्पणी
हाजी उस्मान प्रधान संगठन के अध्यक्ष भी हैं. बीजेपी के बिलारी नगर अध्यक्ष विजय शर्मा ने बिलारी थाने में लिखित रूप से शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई और उनकी गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने साक्ष्य के रूप में फेसबुक वॉल पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का प्रिंट आउट भी पुलिस को सौंपा है.
जांच के बाद सख्त कार्रवाई
सर्किल ऑफिसर महेश कुमार ने बताया, "इस संबंध में मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में जितने लोगों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है, उसकी जांच करने के बाद उनपर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों वसीम पाशा, राजू पाशा और तौसीफ पाशा के खिलाफ मामला दर्ज किया है."
Source: IOCL





















