जीतने के लिये नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी को हराने के लिये BSP ने उतारे प्रत्याशी: आजम खान

एटा: एसपी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने आज बीएसपी पर आरोप लगाया कि यह पार्टी विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर बीजेपी को साथ लेकर सरकार बनाने की फिराक में है, लिहाजा मतदाताओं को उसके मंसूबे ध्वस्त करने चाहिये.
मतदाताओं को नाकाम करनी होगी यह साजिश
खां ने यहां आयोजित चुनावी सभाओं में बीएसपी पर तंज करते हुए कहा कि इस पार्टी ने जिताने के लिये नहीं बल्कि एसपी को हराने की नीयत से अपने प्रत्याशियों को खड़ा किया है, ताकि अगली बार बीजेपी को समर्थन दे उनकी सरकार बनवाकर उसके नेताओं को राखी बांधी जा सके. मतदाताओं को यह साजिश नाकाम करनी होगी.
उन्होंने मुसलमानों से बीएसपी के इस जाल में ना फंसने का आहवान करते हुए कहा, ‘‘मुझे मुसलमानों से कहना है कि रात की रोटी सुबह नाश्ते में खा लेना लेकिन पराई बिरयानी के चक्कर में मत पड़ना.’’
बाप-बेटे के रिश्ते में पुल का काम
अपने भाषणों की शुरूआत एसपी की हालिया रार से करते हुए खान ने कहा था कि उन्होंने जिसके साथ राजनीति में कदम रखा तथा आज जिसके साथ हैं वह सभी जानते हैं. उन्होंने तो बाप-बेटे के रिश्ते में पुल का काम किया है. इसी का परिणाम है कि आज पार्टी और उसका चुनाव निशान बचा हुआ है और बाप-बेटे का रिश्ता भी.
मुजफ्फरनगर के दंगों तथा बुलंदशहर दुष्कर्म कांड में खुद पर लगने वाले आरोपों के जवाब में खां ने आरोप लगाया कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से धन लेने वाले चैनलों की करामात थी कि उन्होंने जनता के सामने पूरा सच आने ही नहीं दिया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























