एक्सप्लोरर
मायावती के बाद अब अखिलेश यादव ने भी दिया कांग्रेस को झटका
अखिलेश यादव भी अब मायावती की राह पर चल पड़े हैं. उन्होंने कांग्रेस से चुनावी गठबंधन करने से मना कर दिया है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी से तालमेल करना चाहती थी लेकिन यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कांग्रेस को झटका दे दिया.

लखनऊ: अखिलेश यादव भी अब मायावती की राह पर चल पड़े हैं. उन्होंने कांग्रेस से चुनावी गठबंधन करने से मना कर दिया है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी से तालमेल करना चाहती थी लेकिन यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कांग्रेस को झटका दे दिया. लखनऊ में पत्रकारों से बात करते हुए वे बोले,"कांग्रेस ने बहुत इंतज़ार कराया, लेकिन अब नहीं. मध्य प्रदेश में हम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से गठबंधन करेंगे. बीएसपी से भी हमारी बातचीत होगी." समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने बताया कि कांग्रेस के लोग मामले को लटकाए रखने में माहिर हैं. उम्मीदवार अपना नामांकन कर लेंगे तब भी कांग्रेस यही कहेगी कि हम बातचीत कर रहे हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि भले ही एमपी में समाजवादी पार्टी कोई बड़ी ताक़त नहीं है लेकिन वो चौथी नंबर की पार्टी है. अखिलेश ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ गठबंधन करने का एलान किया है. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वे बीएसपी के साथ भी बात करेंगे. अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस वाला एपिसोड अब ख़त्म हो गया है. बीएसपी से गठबंधन न होने पर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा था कि वे समाजवादी पार्टी से बातचीत कर रहे हैं लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला. अब कांग्रेस एमपी में अकेले ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी. यूपी से सटे एमपी के इलाक़ों में बीएसपी और एसपी का दबदबा है. छत्तीसगढ़ में बीएसपी ने अजीत जोगी की पार्टी के साथ चुनावी गठबंधन किया है. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम जोगी ने कांग्रेस छोड़ कर नई पार्टी बना ली है. समाजवादी पार्टी भी छत्तीसगढ़ में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ मिल कर चुनाव लड़ना चाहती है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
आईपीएल 2026
Source: IOCL






















