एक्सप्लोरर
5 महीने के मृत भ्रूण को लेकर कोतवाली पहुंची रेप पीड़िता, पुलिस रह गई हैरान
पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद से उनकी बेटी काफी डरी-सहमी रहती थी. उससे कई बार पूछा गया लेकिन उसने डर के कारण कुछ नहीं बताया.

अमरोहा: आज जिले के कोतवाली में तब सनसनी मच गई जब एक रेप पीड़िता पांच महीने के मृत भ्रूण को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गई. इसे देखकर पुलिसवाले हैरान रह गए और उनके बीच खलबली मच गई. इसके बाद पुलिस के पूछने पर युवती ने बताया कि गांव के ही आरोपी युवक ने तमंचे के बल पर उसके साथ रेप किया था.
जब वह थाने पहुंची थी तो उसके पास एक थैला था जिसमें से बहुत बदबू आ रही थी. इस पर जब एसएसआई ने उससे पूछा तो पीड़िता ने सारी आपबीती बता दी. उसने बताया कि पांच महीने पहले वो एक दिन जंगल गई थी. जहां उसके पहुंचते ही आरोपी आ गया और फिर उसने पीड़िता के साथ तमंचे के बल पर रेप किया. बाद में धमकी देते हुए कहा कि अगर किसी को बताया तो पूरे परिवार को खत्म कर देगा. जिसके चलते पीड़िता इतने दिन तक चुप रही.
इन पांच महीनों में पीड़िता प्रेग्नेंट हो गई. जब इस बात की जानकारी आरोपी को हुई तो उसने पीड़िता को गर्भपात की दवाई खिला दी. इसके बाद पीड़िता का गर्भपात हो गया. वहीं पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद से उनकी बेटी काफी डरी-सहमी रहती थी. उससे कई बार पूछा गया लेकिन उसने डर के कारण कुछ नहीं बताया. जब उसका गर्भपात हो गया तब उसने अपने साथ हुए हादसे की सारी बात घरवालों को बताई.
इस मामले पर कोतवाल डीके शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले जांच की जाएगी और फिर मुकदमा चलेगा. आगे उन्होंने बताया कि भ्रूण पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और साथ ही पीड़िता को मेडिकल के लिए भी भेज दिया गया है. पुलिस की मानें तो मामला प्रेम प्रसंग का है और शादी के दबाव की वजह से आरोपी ने ऐसा किया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL






















