विवादित बयान: किसी से झगड़ा हो तो पिटाई कर दें, जरूरत पड़े तो हत्या भी- कुलपति राजाराम
एक समारोह में कुलपति राजाराम यादव ने कहा, ‘’युवा छात्र वही होता है जो पर्वत की चट्टानों में सेंध मारता है तो पानी की धार निकलती है. उसी को छात्र कहते हैं.

जौनपुर: पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के कुलपति राजाराम यादव ने विवादित बयान दिया है. राजाराम ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा है कि अगर उनका किसी से झगड़ा हो जाए तो रोते हुए मेरे पास न आएं. उसकी पिटाई कर दें और जरूरत पड़े तो हत्या भी कर दें. कुलपति के इस बयान के बाद उनकी काफी आलोचना हो रही है.
सत्यदेव कालेज परिसर गाधिपुरम गाजीपुर के एक समारोह में कुलपति राजाराम यादव ने कहा, ‘’युवा छात्र वही होता है जो पर्वत की चट्टानों में सेंध मारता है तो पानी की धार निकलती है. उसी को छात्र कहते हैं. छात्र अपने जीवन में जो संकल्प लेता है उस संकल्प को अपनी आंखों से पूरा करता है उसी को पूर्वांचल विश्वविद्यालय का छात्र कहते हैं.’’
कुलपति राजाराम ने आगे कहा, ‘’अगर आप पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्र हैं तो रोते हुए कभी मेरे पास मत आना. अगर किसी से झगड़ा हो जाए. उसकी पिटाई करके आना. तुम्हारा बस चले तो उसका मर्डर करके आना.’’ कुलपति राजाराम के इस बयान पर बलिया के जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय और छपरा में जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा है, ‘’इस तरह का बयान गैर जिम्मेदाराना बयान है हम उनकी बातों से इत्तेफाक नहीं रखते.’’
यह भी पढ़ें-
गाजीपुर में बोले पीएम मोदी: कर्जमाफी का लॉलीपॉप थमा कर कांग्रेस ने किसानों के पीछे पुलिस छोड़ी
आप का आरोप- रात एक बजे 70 कार्यकर्ताओं को उठा ले गई पुलिस, ये लोकतंत्र नहीं 'खट्टरतंत्र' है
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में जैश के 4 आतंकी ढेर, ऑपरेशन खत्म होने के बाद पत्थरबाजी
पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद ने कहा- वोट के लिए PM मोदी 2019 में करा सकते हैं सर्जिकल स्ट्राइक
वीडियो देखें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















