प्रयागराज: हाईकोर्ट में मुकदमों की सुनवाई प्रक्रिया बदली, वेबसाइट पर ही करनी होगी तत्काल सुनवाई की प्रार्थना
इलाहाबाद हाईकोर्ट में मुकदमों की सुनवाई की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है. अबतक सुनवाई के अनुरोध मोबाइल पर किए जाते थे पर अब हाईकोर्ट की वेबसाइट के जरिए मुकदमे की तत्काल सुनवाई की प्रार्थना की जा सकेगी.

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट में अति आवश्यक मुकदमों की सुनवाई की प्रक्रिया जारी की गई है. सुनवाई की प्रार्थना भी ऑनलाइन ही की जायेगी.अभी तक लागू व्यवस्था में बदलाव करते हुए अधिकारियों के मोबाइल फोन पर सुनवाई के अनुरोध करने की व्यवस्था को समाप्त कर दिया है और हाईकोर्ट की वेबसाइट के जरिए मुकदमे की तत्काल सुनवाई की प्रार्थना की जायेगी.
अधिवक्ता या वादकारी अपने मुकदमों की तत्काल सुनवाई की प्रार्थना urgentlisting_allahabad@allahabadhighcourt.in और urgentlisting_lucknow@allahabadhighcourt.in पर अनुरोध करना होगा. कोरोना वायरस के कारण किये गए लॉकडाउन के मद्देनज़र इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अति आवश्यक मुकदमो की सुनवाई के लिए इलाहाबाद और लखनऊ में रजिस्ट्रार जुडिशल लिस्टिंग या जॉइंट रजिस्ट्रार लिस्टिंग क्रिमिनल अथवा रजिस्ट्रार जुडिशल स्टेशनरी के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराये थे. जिस पर अधिवक्ता अपने अर्जेंट मुकदमों की सुनवाई का अनुरोध कर सकते थे.
इस व्यवस्था को अब बदल दिया गया है. महानिबंधक हाइकोर्ट द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अब अर्जेन्ट मुक़दमे सिर्फ हाइकोर्ट की वेबसाइट पर ही मेंशन किए जा सकेंगे. फ़ोन पर किये गए मेंशन को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
Coronavirus: छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना हुआ अनिवार्य, आदेश का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई राजस्थान: लॉकडाउन की वजह से कोटा में फंसे दो परिवार, ऐसे पहुंचाई गई मददटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















