मसाले में पके आम को खाने से एक बच्ची की मौत, 4 बच्चियां मेडिकल कॉलेज में भर्ती
अगर आप और आपके परिवार को आम का शौक है तो इस खबर को ध्यान से पढ़ लें क्योंकि यूपी के बरेली में आम खाने से एक बच्ची की मौत हो गई है जबकि 4 बच्चियां अस्पताल में हैं. डॉक्टर के मुताबिक उनकी हालत गंभीर है.

बरेली: अगर आप और आपके परिवार को आम का शौक है तो इस खबर को ध्यान से पढ़ लें क्योंकि यूपी के बरेली में आम खाने से एक बच्ची की मौत हो गई है जबकि 4 बच्चियां अस्पताल में हैं. डॉक्टर के मुताबिक उनकी हालत गंभीर है.
बरेली के राजश्री मेडिकल कॉलेज में ये बच्चियां भर्ती हैं. आम खाने के बाद से ही इनकी स्थिति बिगड़ गई थी. पेट में दर्द शुरू हो गया था. इन सभी को मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां एक 6 साल की बच्ची ने दम तोड़ दिया.
प्रमुख सचिव पर घूस मांगने के आरोप के बाद यूपी के सीएम ऑफिस में हुआ बड़ा बदलाव
दरअसल फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव में गुरुवार दोपहर में फेरीवाला आम बेचने आया था. गांव में ज्ञानचन्द्र के बच्चों ने फेरीवाले से आम खरीदे. उनकी चारों बेटियों 6 साल की अनुष्का, 12 साल की प्राची, 14 साल संगीता, और 16 साल की स्वाति ने आम खाए. एक चचेरी बहन ने भी आम खाया था. उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है.
कुछ ही देर में सभी बच्चो की हालत बिगड़ गई. सभी को फतेहगंज पश्चिमी स्थित मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया जहां 6 साल की अनुष्का की मौत हो गई. अनुष्का की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया.
जेल में डांसरों को नचाने वाले, कैदियों की पिटाई कराने वाले अफसर पर चला योगी का डंडा
आम खाने से मौत के पीछे जो वजह निकलकर सामने आई है उसमें आम में कार्बाइड की मात्रा अधिक बताई जा रही है. आम खाने से हुई मौत के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया. पुलिस ने दबिश देकर आनन फानन में आम बेचने वाले को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी सोमनाथ कुशवाहा ने थाने में जाकर आम के सैम्पल लिए हैं. सैम्पल को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















