नोएडा में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चार फर्जी पत्रकारों को किया गिरफ्तार
यूपी के नोएडा से चार फर्जी पत्रकारों के पकड़े जाने का मामला सामने आया है. सेक्टर 62 के पास वाहनों की जांच का विरोध और पुलिस कर्मियों से कथित अभद्रता को लेकर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया.

नोएडा: यूपी के नोएडा से चार फर्जी पत्रकारों के पकड़े जाने का मामला सामने आया है. थाना सेक्टर 58 इलाके के सेक्टर 62 के पास बुधवार रात वाहनों की जांच का विरोध और पुलिस कर्मियों से कथित अभद्रता को लेकर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे में सभी पर दरोगा के साथ मारपीट करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है.
थाना सेक्टर 58 के थाना अध्यक्ष शावेज खान ने बताया कि थाना सेक्टर 58 में तैनात दरोगा प्रताप सिंह पुलिस दल के साथ सेक्टर 62 लेबर चौक के पास जांच कर रहे थे. उन्होंने दो बाइक पर सवार चार लोगों को वाहनों की जांच के लिए रोका.
आरोप है कि वाहनों पर सवार रविंद्र कनौजिया, जीतू, गोलू और रॉकी से जब वाहनों के कागजात मांगे गए तो उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की.
थाना प्रभारी ने बताया कि इन युवकों ने खुद को पत्रकार बताया. उन चारों ने दरोगा प्रताप सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की. दरोगा की शिकायत पर चारों के खिलाफ थाना सेक्टर 58 में मामला दर्ज कराया गया है. चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच में पता चला है कि चारों फर्जी पत्रकार हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















