NIA ने जिस मुफ्ती सुहैल को किया है गिरफ्तार, जानिए उसके बारे में खास बातें
पश्चिमी यूपी के अमरोहा से एनआईए ने आतंकी होने के आरोप में जिस मुफ्ती सुहैल को गिरफ्तार किया है उसके पड़ोसियों और खानदान के लोगों ने बताया कि वो डेढ़-दो महीने पहली ही दिल्ली से यहां रहने आया था.

अमरोहा: पश्चिमी यूपी के अमरोहा से एनआईए ने आतंकी होने के आरोप में जिस मुफ्ती सुहैल को गिरफ्तार किया है उसके पड़ोसियों और खानदान के लोगों ने बताया कि वो डेढ़-दो महीने पहली ही दिल्ली से यहां रहने आया था. उसके चचेरे भाई ने बताया कि सुहैल ज्यादा नहीं बोलता था और ना ही कहीं आता-जाता था.
सुहैल अपने पुश्तैनी मकान में अपनी पत्नी के साथ रहने के लिए दिल्ली से आया था. वो और उसकी पत्नी दोनों ही बेहद कम बोलते थे और कहीं आते-जाते भी नहीं थे. वो पड़ोसियों और रिश्तेदारों से भी बेहद कम बात करते थे.
ना तो किसी पड़ोसी और ना ही किसी रिश्तेदार को ऐसा लगा कि सुहैल के तार आतंकियों के साथ जुड़े हो सकते हैं. उसके रिश्तेदारों ने बताया कि वो मुफ्ती या हाफिज़ नहीं है. हालांकि वो मदरसे में पढ़ा था और अब बच्चों को पढ़ाता था.
उसके पूरे परिवार में बहुत अधिक धार्मिक माहौल है और टीवी आदि भी नहीं देखा जाता है. एक साल पहले उसकी शादी हुई थी. सुहैल के पिता 30-40 साल पहले दिल्ली जा बसे थे और वहां इनवर्टर का काम करते हैं.
NIA छापेमारी: मेरठ का नईम है ISIS के माड्यूल हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम का आतंकी?
अमरोहा, हापुड़, मेरठ और लखनऊ में NIA की छापेमारी, रॉकेट लॉन्चर और तलवारें भी मिलीं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























