एक्सप्लोरर
बिहार: छपरा में मवेशी चोरी के आरोप में तीन लोगों की पीट-पीट कर हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी
बताया जा रहा है कि बनियापुर के नंदलाल टोला में आधी रात को कुछ लोग पिकअप वैन से आए थे. ग्रामीणों ने शोर मचाकर पिकअप वैन पर सवार लोगों को घेर लिया और फिर जमकर पिटाई कर दी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पटना: बिहार के छपरा से मॉब लिंचिंग की बड़ी खबर आ रही है. यहां मवेशी चोरी के शक में तीन लोगों की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. ये वारदात आज सुबह चार से पांच बजे के बीच बनियापुर थाना क्षेत्र में हुई. बताया जा रहा है कि बनियापुर के नंदलाल टोला में आधी रात को कुछ लोग पिकअप वैन से आए थे.
ग्रामीणों ने शोर मचाकर पिकअप वैन पर सवार लोगों को घेर लिया और फिर जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने पीकअप वैन को जब्त कर लिया और घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है. कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच कर रही है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
Source: IOCL























