मेरठ डबल मर्डर केस: चश्मदीद की सुरक्षा से पीएसी हटी, एक शूटर और इनामी कुख्यात सुशील मूंछ है अब भी फरार
एसएसपी ऑफिस पर अपनी फरियाद लेकर पहुंची कंचन ने बताया कि उसके घर पर लगी पीएसी की सुरक्षा एसएसपी के आदेश के बाद अचानक हटा ली गई है. सुरक्षा हटाने से पहले उसे बताया तक नहीं गया. पुलिस का यह कदम उस वक्त है जब केस के आरोपी जमानत पर रिहा होकर गांव में मौजूद हैं और उसे और उसके छोटे बच्चों को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.

मेरठ: मेरठ के सोहरका गांव में 11 महीने पहले दिनदहाड़े कत्ल हुए मां-बेटे के लाइव मर्डर मामले में पुलिस एक बार फिर चूक करने पर उतारू है. मामले की अकेली चश्मदीद गवाह और पैरोकार कंचन के घर से मेरठ के एसएसपी ने सुरक्षा में लगी पीएसी हटा ली. कंचन गांव के बाहर बने अपने घर में दो छोटे बच्चों के साथ अकेली रहती है. हत्याकांड के आरोपी जमानत पर रिहा होकर गांव में घूम रहे हैं जबकि दो अन्य आरोपी इनामी होने के बाद से फरार हैं.
सोमवार को एसएसपी ऑफिस पर अपनी फरियाद लेकर पहुंची कंचन ने बताया कि उसके घर पर लगी पीएसी की सुरक्षा एसएसपी के आदेश के बाद अचानक हटा ली गई है. सुरक्षा हटाने से पहले उसे बताया तक नहीं गया. पुलिस का यह कदम उस वक्त है जब केस के आरोपी जमानत पर रिहा होकर गांव में मौजूद हैं और उसे और उसके छोटे बच्चों को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. कंचन अपनी सास और पति के हत्याकांड के अलावा अपने ससुर के मर्डर केस में भी पैरोकारी कर रही है और दोनो केसों की गवाह भी है.
कंचन ने कहा कि एसएसपी अखिलेश कुमार ने घर के बाहर लगी पीएसी की सुरक्षा बहाल करने से साफ इनकार कर दिया है. पुलिस लाइन से घर की सुरक्षा के लिए 4 जवान भेजे गए हैं जो बारी-बारी से मौजूद रहेंगे. लेकिन उसकी सबसे बड़ी दिक्कत खेतों की रखवाली को लेकर है जहां उसे रोजाना जाना पड़ता है. घर में वह अकेली स्त्री या पुरुष बची है. ऐसे में घर पर मौजूद गार्ड उसके साथ जाने को तैयार नहीं है. पुलिस विभाग ने दो पुलिसकर्मी उसकी निजी सुरक्षा के लिए दिए हुए हैं. एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि इलाके के शोभापुर गांव में एक हत्या के बाद तनाव होने पर पीएसी को कंचन के घर से शिफ्ट कर दिया गया है. इसलिए कंचन के घर पर पुलिस के हथियारबंद जवान तैनात किये गए हैं. हम कंचन के मुकदमों की गंभीरता को समझते हैं और कंचन और उसके बच्चों की सुरक्षा को लेकर बेहद फिक्रमंद हैं.
एक शूटर की नहीं हुई शिनाख्त, 50 हजार का इनामी सुशील मूंछ है फरार
कंचन के पति और सास की हत्या की साजिश वेस्टर्न यूपी के कुख्यात माफिया डॉन सुशील मूंछ ने रची थी और वह इस केस में 50 हजार का इनामी होने के बाद भी फरार है. कंचन के ससुर नरेन्द्र सिंह को 19 अक्टूबर 2016 को गांव के ही मालू उर्फ श्यौवीर ने मार डाला था. नरेन्द्र हत्याकांड की पैरवी कर रहे उनके बेटे भोलू और भोलू की मां निछत्तर कौर की 25 जनवरी 2018 की दोपहर घर में घुसकर हत्या कर दी गई. दो दिन बाद भोलू और निछत्तर की कोर्ट में गवाही होनी थी. भोलू की विधवा कंचन अब दोनों मामलों की पैरोकार है. नरेन्द्र सिंह मर्डर केस के आरोपी मालू को सितंबर 2018 में उम्रकैद की सजा सुनाई जा चुकी है. भोलू और निछत्तर कौर की हत्या करने वाले आरोपी जमानत पर रिहा हो चुके हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. केस में वांछित एक शूटर की पुलिस अब तक शिनाख्त नहीं कर पाई है.
Source: IOCL























