एक्सप्लोरर
इलाहाबाद में कचहरी गेट के पास बेखौफ बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग
इलाहाबाद में बीजेपी नेता और वकील की हत्याओं का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि शुक्रवार को रात को जिला कचहरी के गेट के पास फिर से सरेआम फायरिंग की गई. बेख़ौफ़ बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए रात के वक्त कई राउंड फायरिंग की.

इलाहाबाद: इलाहाबाद में बीजेपी नेता और वकील की हत्याओं का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि शुक्रवार को रात को जिला कचहरी के गेट के पास फिर से सरेआम फायरिंग की गई. बेख़ौफ़ बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए रात के वक्त कई राउंड फायरिंग की. राहत की बात यह रही कि भीड़ भाड़ वाले इलाके में फायरिंग होने के बावजूद किसी को चोट नहीं आई. फायरिंग के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं. वीडियो में साफ़ तौर पर नजर आ रहा है कि कुछ बदमाश बेख़ौफ़ होकर सरेआम फायरिंग कर रहे हैं. इलाहाबाद: वकील की हत्या के बाद SSP का ट्रांसफर, सभी वकील तीन दिनों की हड़ताल पर इस घटना से साफ़ होता है कि पुलिस कप्तान को हटाए जाने के बावजूद इलाहाबाद में बदमाश पूरी तरह बेख़ौफ़ हैं. फायरिंग की यह वारदात उसी कटरा इलाके में हुई है, जहां कल वकील राजेश श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या की गई थी. पुलिस इस मामले में सामने आए वीडियो के जरिये बदमाशों का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
बॉलीवुड
Source: IOCL





















