एक्सप्लोरर
पहले पत्नी को मारी गोली और फिर खुद भी दे दी जान, छह महीने पहले हुई थी शादी
यूपी के चित्रकूट से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. आपसी विवाद में युवक ने पहले तो अपनी पत्नी का कत्ल कर दिया और फिर खुद को भी गोली मार ली. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिल उसे बचाया नहीं जा सका.

चित्रकूट: यूपी के चित्रकूट से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. आपसी विवाद में युवक ने पहले तो अपनी पत्नी का कत्ल कर दिया और फिर खुद को भी गोली मार ली. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिल उसे बचाया नहीं जा सका. सदर कोतवाली कर्वी क्षेत्र के गढ़ीवा गांव में शुक्रवार दोपहर घरेलू विवाद में एक युवक ने पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी और बाद में खुद भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली. सदर कोतवाली कर्वी के निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया, "विक्रम यादव (25) का शुक्रवार दोपहर उसकी पत्नी राजाबेटी (22) से घरेलू मामलों को लेकर मामूली विवाद हुआ था. उसने गुस्से में आकर कथित तौर पर राजाबेटी की गोली मार कर हत्या कर दी और बाद में खुद भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली." उन्होंने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच कई बिंदुओं से शुरू कर दी गई है. पुलिस ने बताया कि दोनों की शादी छह माह पहले हुई थी. पहले तो परिवार ने इस मामले को छुपाने की बहुत कोशिशें कीं लेकिन पुलिस समझ गई कि मामला क्या है. परिवार ने कहा कि अज्ञात लोगों ने हत्याएं की हैं और शव बाहर मिले हैं लेकिन पुलिस ने जांच की तो कोई निशान नहीं मिला जिससे पुलिस को शक हुआ. साथ ही अपराधियों के भी कोई निशान पुलिस को नहीं मिले. पुलिस ने पूछताछ की तो परिवार ने सच्चाई बयान की.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
Source: IOCL























