बीजेपी लखनऊ में भी 'मुस्कुरा' रही है, जानिए यहां की हर सीट का हाल

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी में भी बीजेपी 'मुस्कुरा' रही है क्योंकि यहां भी पार्टी ने भारी जीत हासिल की है. लखनऊ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का संसदीय क्षेत्र रहा है. इसके साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह यहां से सांसद हैं. यहां भी कांटे का मुकाबला था क्योंकि एक तरफ बीजेपी ने अपना एकदम नया चेहरा स्वाती सिंह को टिकट दिया था तो दूसरी ओर मुलायम की बहू अपर्णा यादव मुकाबले में थी. लेकिन, बीजेपी ने यहां भी बाजी मारी है.
यह है लखनऊ की सीटों का हाल :
मलीहाबाद : जय देवी - बीजेपी
बख्शी का तालाब : अविनाश त्रिवेदी - बीजेपी
सरोजनी नगर : स्वाती सिंह - बीजेपी
लखनऊ पश्चिम : सुरेश कुमार श्रीवास्तव - बीजेपी
लखनऊ उत्तर : अभिषेक मिश्र - एसपी
लखनऊ पूर्व : आशुतोष टंडन - बीजेपी
लखनऊ सेंट्रल : रविदास मेहरोत्रा - एसपी
लखनऊ कैंट : रीता बहुगुणा जोशी - बीजेपी
मोहनलाल गंज : अंबरीश सिंह - एसपी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























